मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Bank Robbery: पुलिस के हत्थे चढ़ा बैंक लूट का आरोपी, कोर्ट ने 5 दिन के रिमांड पर भेजा

Bank Robbery: इंदौर के विजय नगर थाना क्षेत्र में पिछले दिनों पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank) में डकैती की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी अरुण कुमार को पुलिस ने शनिवार को एटा से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने...
05:22 PM Jul 20, 2024 IST | Sandeep Mishra

Bank Robbery: इंदौर के विजय नगर थाना क्षेत्र में पिछले दिनों पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank) में डकैती की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी अरुण कुमार को पुलिस ने शनिवार को एटा से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद उसे जिला कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे 5 दिन के रिमांड पर जेल भेज दिया गया। आइए इस खबर के बारे में और अधिक जानते हैं।

क्या है पूरा मामला?

दरअसल, इंदौर के विजय नगर थाना क्षेत्र में स्थिति पंजाब नेशनल बैंक की शाखा पर 16 जुलाई को एक लुटेरे ने लूट की वारदात को अंजाम दिया था। लुटेरा बैंक से करीब 7 लाख रुपए लूटकर ले गया था। लूट के वक्त बदमाश ने रेनकोट पहना हुआ था और मुंह को भी ढक रहा था। बदमाश ने 12 बोर की बंदूक की नोक पर बैंक कर्मचारियों और अधिकारियों को बंधक बनाया था।

जैसे ही लूट की खबर पुलिस को लगी वह तत्काल बदमाश की खोज में लग गई। पुलिस सूचना के बाद तुरंत मौके पर पहुंची और आसपास लगे सभी सीसीटीवी फुटेज खंगालना शुरू कर दिया। पुलिस ने ऐसी तत्परता और मेहनत से काम किया कि 24 घंटे के अंदर ही 1,172 सीसीटीवी फुटेज खंगाल दिए। जल्द ही पुलिस को उसकी मेहनत का परिणाम भी मिल गया और आरोपी की पहचान भी हो गई। हालांकि, पुलिस को आरोपी को पकड़ने में 5 दिन का समय लग गया।

मुंह नहीं खोल रहा है आरोपी:

पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, पुलिस आरोपी से लूट को लेकर पूछताछ कर रही है, लेकिन वह मुंह नहीं खोल रहा है। उसने अब तक ये भी नहीं बताया है कि लूट की रकम को कहां-कहां खर्च किया है और कितनी रकम उसके पास शेष बची है। वैसे पुलिस ने अब तक वारदात में लूट के 7 लाख रुपए में से साढ़े तीन लाख रुपए ही बरामद किए हैं।

लुटेरे के साथ हुई लूट:

पुलिस की पड़ताल में खुलासा हुआ कि आरोपी ने लूट की वारदात को अंजाम देने के बाद जमकर शराब का सेवन किया था। इसके बाद वह ऑटो में बैठकर बस स्टेंड गया था जहां से वह आगरा भागने की फिराक में था, लेकिन बीच रास्ते में ही ऑटो चालक और उसके बीच मारपीट हो गई। चालक ने आरोपी के पास रखे 45,000 रुपए लूट लिए।

भारतीय सेना में नौकरी कर चुका है आरोपी:

आरोपी अरुण मूल रूप से उत्तर प्रदेश का रहने वाला है। आरोपी ने 7 साल तक सेना में नौकरी की थी, लेकिन गलत आदतों के चलते उसे निकाल दिया करता था। सेना से निकाले जाने के बाद वह बैंक में गार्ड की नौकरी कर परिवार का गुजारा कर रहा था।

यह भी पढ़ें: Ravi Parmar Video: वायरल वीडियो मामले में रवि परमार का बड़ा बयान, "नर्सिंग घोटाले में पूरी सरकार का हाथ"

Burhanpur News: बुरहानपुर में एमपी फर्स्ट की खबर का दिखा बड़ा असर, जनता की मदद के लिए आगे आया प्रशासन

Tags :
bank robberyindore districtIndore NewsMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh NewsMP Latest NewsMP newsPunjab National Bankइंदौर जिलाइंदौर न्यूजपंजाब नेशनल बैंकबैंक लूटमध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article