मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Dewas Murder Case: पुलिस ने किया अंधे कत्ल का खुलासा, दो आरोपी गिरफ्तार

ग्राम मुडाला डांगी में एक 25 वर्षीय युवक की मौत का मामला सामने आया था। पूरे मामले की छानबीन के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया।
03:50 PM Nov 24, 2024 IST | Amit Sharma

Dewas Murder Case: देवास। मध्य प्रदेश में देवास जिले के पीपल रावा थाना क्षेत्र की बालों चौकी अंतर्गत गांव मुडाला डांगी में बीते दिनों खेत पर पानी फेरने गए 25 वर्षीय लोकेंद्र पिता अंतर सिंह राजपूत की हत्या का मामला सामने आया था। इस केस में पुलिस अधीक्षक पुनीत गहलोत के निर्देश पर पीपल रावत थाना प्रभारी सहित अन्य टीम में बनाई गई और दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर प्रेस कॉन्फ्रेंस में पुलिस अधीक्षक पुनीत गहलोत ने बताया कि ग्राम मुडाला डांगी में एक 25 वर्षीय युवक की मौत का मामला सामने आया था। पूरे मामले की छानबीन के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया।

यह है पूरा मामला

प्रेस वार्ता में मीडिया से बात करते हुए पुलिस अधीक्षक पुनीत गहलोत ने बताया कि बीते दिनों मृतक लोकेंद्र सिंह पिता अंतर सिंह राजपूत निवासी ग्राम मुला खेत पर अकेला पानी फेरने गया था। जब वह नहीं लौटा तो लोकेंद्र की मां ने अपने पड़ोसी रिश्तेदारों को बुलाया और बताया कि लोकेंद्र नहीं आया है, उसका मोबाइल भी बंद है। जब लोकेंद्र की मां भंवर भाई और उसके रिश्तेदार उसे ढूंढने खेत पर गए तो वह मृत अवस्था में मिला और उसके गले पर चोट के निशान भी थे जिस पर पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले को गंभीरता से लेते हुए टीम बनाकर आरोपियों की तलाश शुरू की।

पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर बनाई गई टीम, आरोपियों को किया गिरफ्तार

थाना प्रभारी पिपलरावा द्वारा जब घटनास्थल का निरीक्षण किया गया तो मामला (Dewas Murder Case) संदिग्ध लगने पर परिजनों से पूछताछ कर आरोपियों की तलाश शुरू की गई। साथ ही इस केस में हमलावरों के खिलाफ बीएस की धारा 416 / 2024 धारा 103, 1 के तहत मामला दर्ज किया गया और तकनीकी साक्ष्य, भौतिक साक्ष्य एवं मुखबिर से मिली जानकारी के आधार पर आरोपियों को गिरफ्तार किया।

घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल एवं दो मोबाइल फोन भी किए जप्त

पुलिस ने जब आरोपियों से पूछताछ शुरू की तो उनके द्वारा हत्या की वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया गया। पुलिस ने उनके पास से मोटरसाइकिल और दो मोबाइल फोन भी जप्त किए हैं। पुलिस ने आरोपी गजेंद्र पिता अनार सिंह डोडिया निवासी ग्राम खड़ी डोडिया थाना अवधपुरी बड़ोदिया जिला शाजापुर, सिद्धू पिता बापू लाल निवासी ग्राम खड़ी डोडिया थाना अवंतीपुर बड़ोदिया जिला शाजापुर को गिरफ्तार किया है।

पुलिस अधीक्षक ने आरोपियों को पकड़ने वाली टीम को दिया प्रशंसा पत्र

पुलिस अधीक्षक पुनीत गहलोत ने 48 घंटे में आरोपियों को पकड़ने वाली पुलिस टीम की सफलता पर उन्हें प्रशंसा पत्र दिया। गहलोत ने कहा कि पीपल रावा पुलिस और बालोंन पुलिस द्वारा जिस तरह से इतने कम समय में इस हत्या (Dewas Murder Case) की गुत्थी को सुलझाते हुए आरोपियों को गिरफ्तार किया है, उसके चलते पुलिस की टीम प्रशंसा की पात्र है।

यह भी पढ़ें:

Crime Branch Action: इंदौर क्राइम ब्रांच ने गुजरात से दो ठगों को किया गिरफ्तार, CBI अधिकारी बनकर किया था डिजिटल अरेस्ट

Agar Malwa Crime News: आगर मालवा में अलग-अलग जगहों पर दो लोगों ने लगाई फांसी, इलाके में फैली सनसनी

Parali Burning in MP: मध्य प्रदेश में पराली जलाने वाले किसानों की खैर नहीं, दर्ज होगी FIR

Tags :
dewas city newsDewas Crime NewsDewas Murder CaseDewas newsMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh Newsmp firstMP First NewsMP Latest NewsMP newsएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़मध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article