मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Bhopal Central Jail: भोपाल सेंट्रल जेल में ISIS आतंकी पर कैदी ने किया हमला, अस्पताल में इलाज के दौरान भी सुरक्षा में बड़ी चूक

राजधानी भोपाल के सेंट्रल जेल में एक आईएसआईएस आतंकी पर कैदी ने हमला कर उसे घायल कर दिया, घायल आतंकी के इलाज के दौरान भी बड़ी लापरवाही देखने को मिली।
05:28 PM Nov 06, 2024 IST | Akash Tiwari

Bhopal Central Jail: भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के सेंट्रल जेल में एक आईएसआईएस आतंकी पर कैदी ने हमला कर उसे घायल कर दिया। हमले के बाद जब आतंकी को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया तो वहां भी उसकी सुरक्षा में बड़ी चूक देखने को मिली। आतंकी को बिना पर्याप्त सुरक्षा के ही अस्पताल में इलाज के लिए लाया गया था।

आतंकी शाहिद पर मानसिक रूप से रोगी कैदी ने किया हमला

जानकारी के अनुसार मंगलवार सुबह 7:30 बजे आतंकी शाहिद नहाने गया था जहां कैदी राजेश और उसके कुछ साथियों ने उस पर जानलेवा हमला कर उसे बुरी तरीके से घायल कर दिया। जेल सुपरिंटेंडेंट राकेश भांगरे के अनुसार जेल प्रशासन ने शाहिद को अस्पताल ले जाने के लिए लिखित सूचना आर आई को भेजी थी लेकिन सुबह 9:00 बजे तक कोई फोर्स नहीं पहुंची इसीलिए आपातकालीन स्थिति में उसे बिना पर्याप्त सुरक्षा के अस्पताल ले जाया गया। हमला (Bhopal Central Jail) करने वाले कैदी राजेश के बारे में जानकारी सामने आई है कि वह मानसिक रूप से रोगी है और पहले भी जेल में कई कैदियों पर हमला कर चुका है।

अस्पताल में आतंकी की सुरक्षा में दिखी बड़ी चूक

हालांकि इस मामले ने तूल इसीलिए भी पकड़ा है क्योंकि आतंकी शाहिद को जब अस्पताल में इलाज के लिए लाया गया तो पर्याप्त सुरक्षा कर्मी मौजूद नहीं थे। महज चार जवानों के जिम्मे ही आतंकी शाहिद को अस्पताल में इलाज के लिए लाया गया था। डीजीपी रियाज इकबाल का कहना है कि घटना की सूचना हमें सुबह 11:00 मिली थी जिसके बाद हमने तुरंत सुरक्षा फोर्स को अस्पताल भेज दिया था। बता दें कि पहले भी जेल प्रशासन (Bhopal Central Jail Management) की लापरवाही के चलते तीन कैदी भाग चुके हैं जिन्हें बाद में जेल अधिकारियों द्वारा पकड़ा गया था। इस मामले में गांधीनगर पुलिस स्टेशन में कैदी राजेश पर मामला दर्ज कर लिया गया है और पुलिसिया कार्रवाई जारी है।

यह भी पढ़ें:

Naxal Area in MP: छतीसगढ़ के बाद एमपी बना नक्सलियों की बड़ी पनाहगार, राज्य सरकार ने शुरू की कार्यवाही

MP Mohan Cabinet: एमपी में महिलाओं को मोहन की सौगात, एमपी सिविल सेवा में महिलाओं को 35% आरक्षण, पढ़ें बड़े फैसले

Chhatarpur Crime News: बहू को आशिक के साथ आपत्तिजनक हालत में देखा तो दोनों ने सास का किया मर्डर, ऐसे खुली पोल!

Tags :
Bhopal Central JailISIS TerroristMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh NewsMp Crime newsmp firstMP First NewsMP JailMP Latest NewsMP newsएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़मध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article