Procession of Criminals: राजगढ़ में पुलिस ने निकाला बदमाशों का जुलूस, लगवाए ये नारे
Procession of Criminals राजगढ़। मध्य प्रदेश के राजगढ़ में पुलिस ने सरेआम गुंडागर्दी करने वाले बदमाशों की हेकड़ी गुम कर दी। पुलिस ने नरसिंहगढ़ में सरेआम गुंडागर्दी करने वाले बदमाशों का शहर की सड़कों पर जुलूस निकाल दिया। इस दौरान पुलिस का खौफ बदमाशों के चेहरों पर देखने को मिला। बदमाशों ने 'गुंडागर्दी करना पाप है, पुलिस हमारी बाप है के नारे लगाए।'
मंदिर की जमीन पर कब्जा करना चाहते थे बदमाश
राजगढ़ के नरसिंहगढ़ में पिछले एक महीने से चोपड़ा हनुमान मंदिर परिसर के भूखंड की घेराबंदी को लेकर विवाद चल रहा था। जमीन पर कब्जा को लेकर दो पक्ष आमने – सामने थे। मंदिर प्रबंध समिति ने पुलिस में शिकायत की थी कि जमीन पर अवैध तरीके से कब्जा करने के लिए एक पक्ष गुंडागर्दी पर उतर आया है।
थाना से कुछ ही दूरी पर बदमाशों ने की थी गुंडागर्दी
सोमवार की दोपहर मंदिर समिति के सदस्य नरसिंहगढ़ थाने पर ज्ञापन देने भी पहुंचे थे। शिकायत करने के बाद जब लोग थाने से बाहर निकले उसी समय छतरी चौराहे पर बदमाशों ने उन पर लाठी, डंडों और लोहे की रॉड से हमला कर दिया। हमले में अंकित सक्सेना के सिर में गंभीर चोट आई। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने सभी बदमाशों को हिरासत में ले लिया।
#Rajgarh जिले के #Narsinghgarh में #Police ने निकाला गुंडों का जुलूस। पुलिस ने गुंडों से नारे। "सड़कों पर गुंडागर्दी करना पाप है, Police हमारे बाप है" कहते नजर आए बदमाश।
Police ने थाने से न्यायालय तक निकाला गुडों का जुलूस। मंदिर समिति के भूखंड पर कब्जा करने और मारपीट को लेकर… pic.twitter.com/P3zieUsHO8— MP First (@MPfirstofficial) June 19, 2024
शिवराज सिंह चौहान ने निकाला जुलूस
बता दें कि नरसिंहगढ़ थाना के टी आई शिवराज सिंह चौहान ने बदमाशों को सबक सिखाने के लिए मंगलवार को उनका जुलूस निकाला। इस दौरान टी आई शिवराज सिंह चौहान खुद हाथ में डंडा लिए 10 बदमाशों को लेकर बाजार से गुजरे। इस दौरान गुंडे कहते नजर आए- गुंडागर्दी करना पाप है, पुलिस हमारी बाप है। पुलिस की इस कार्रवाई से बदमाशों में खौफ है।
बदमाशों के खिलाफ कई धाराओं में केस दर्ज
गौरतलब है कि पुलिस बदमाशों को लेकर कोर्ट तक गई। वहां से न्यायालय में पेश करने के बाद उन्हें जेल भेज दिया गया। फरियादी की रिपोर्ट पर पुलिस ने 10 आरोपियों वीरेंद्र सिंह पवार, अभिषेक वर्मा, दीपक वर्मा, बबलू वर्मा, सुनील वर्मा, विजय वर्मा, संदीप वर्मा, रूप सिंह, मोहर सिंह, युवराज सिंह पर विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया है।
यह भी पढ़ेः Niwari News : जनसुनवाई में पहुंचे वृद्ध का कलेक्ट्रेट के सामने जमकर हंगामा, अर्धनग्न होकर सड़क पर प्रदर्शन
यह भी पढ़ेः Religious Conversion in MP: सिंगरौली में चल रहा था धर्मांतरण का खेल , एक आरोपी गिरफ्तार