मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Protest Against Cow Slaughter In Morena : गौहत्या पर बवाल, मुरैना के नूराबाद में भीड़ ने हाई-वे रोका, बालघाट में बंद रहे बाजार

Protest Against Cow Slaughter In Morena : मुरैना/बालघाट। मध्यप्रदेश में गौहत्या के बाद बालघाट और मुरैना के नूराबाद में आक्रोश देखने को मिला। नूराबाद में ग्रामीणों ने गौहत्या के विरोध में हाई-वे जाम कर आक्रोश जताया। जबकि बालघाट में गौहत्या...
06:38 PM Jun 22, 2024 IST | Vivek Chaturvedi

Protest Against Cow Slaughter In Morena : मुरैना/बालघाट। मध्यप्रदेश में गौहत्या के बाद बालघाट और मुरैना के नूराबाद में आक्रोश देखने को मिला। नूराबाद में ग्रामीणों ने गौहत्या के विरोध में हाई-वे जाम कर आक्रोश जताया। जबकि बालघाट में गौहत्या के आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर बाजार बंद रखे गए।

गोहत्या और युवक पर हमले की कोशिश का आरोप

मुरैना जिले के नूराबाद गांव में गोकशी का मामला सामने आया है। लोगों का कहना है कि मामला नूराबाद की बंगाली कॉलोनी का है। गांव के युवक ने एक घर के बाहर नाली में खून बहता देखा, पास ही कच्चे घर से कुछ आवाज भी आ रही थी। इस पर युवक ने घर के अंदर देखा तो कुछ लोग गोहत्या कर रहे थे। इस बीच एक आरोपी की नजर युवक पर पड़ गई। इसके बाद आरोपियों ने युवक पर धारदार हथियार से हमला करने की कोशिश की और पथराव भी किया। मगर जैसे-तैसे युवक वहां से जान बचाकर भाग निकला।

भीड़ ने हाई-वे जाम किया, 9 लोगों पर केस

लोगों के मुताबिक युवक बंगाली कॉलोनी से भागकर पुलिस थाने पहुंचा। युवक की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने वहां से गोमांस बरामद किया। वहीं कुछ लोगों को हिरासत में लिया। इस बीच गोहत्या की सूचना मिलने पर ग्रामीण थाने के बाहर इकट्ठा हो गए। आक्रोशित लोग आरोपियों की गिरफ्तारी और उनके मकान तोड़ने की मांग करने लगे। भीड़ ने हाई- वे भी जाम कर दिया। इसके बाद पुलिस ने 9 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया। तब जाकर लोगों का गुस्सा शांत हुआ।

बालघाट में भी बंद रहे बाजार

मुरैना से पहले सिवनी में भी गोहत्या का मामला सामने आया था। इसके विरोध में शनिवार को बालघाट जिले में दुकानें बंद रख विरोध जताया गया। लोगों ने आरोपियों की गिरफ्तारी और कड़ी सजा दिलाने की मांग करते हुए प्रदर्शन किया।

यह भी पढ़ें : Paper Leak Matter: MPPSC प्री पेपर लीक होने की खबर से छात्रों के उड़े होश, आयोग ने छाड़ा पल्ला

यह भी पढ़ें : Budhani Viral Video Case: बुधनी में युवक की चप्पलों से पिटाई, सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल

Tags :
Madhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh NewsMorena NewsProtest Against Cow Slaughter In Morena

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article