मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

नर्मदापुरम में लोकायुक्त टीम का छापा, PWD के SE को 10 लाख की रिश्वत के साथ पकड़ा

Narmadapuram Crime News: नर्मदापुरम। मध्यप्रदेश के नर्मदापुरम में बड़ा रिश्वत कांड सामने आया है। नर्मदापुरम में PWD के SE को 10 लाख की रिश्वत लेते पकड़ा गया है। इस कार्रवाई की चर्चा पूरे लोक निर्माण विभाग में सुनने को मिली।...
10:52 PM Jul 28, 2024 IST | Vivek Chaturvedi

Narmadapuram Crime News: नर्मदापुरम। मध्यप्रदेश के नर्मदापुरम में बड़ा रिश्वत कांड सामने आया है। नर्मदापुरम में PWD के SE को 10 लाख की रिश्वत लेते पकड़ा गया है। इस कार्रवाई की चर्चा पूरे लोक निर्माण विभाग में सुनने को मिली।

सरकारी बंगले पर रिश्वत लेते पकड़े SE

नर्मदापुरम में PWD के अधीक्षण अभियंता आर सी तिरोले को रिश्वत लेते पकड़ा गया है। SE आरसी तिरोले अपने सरकारी बंगले पर रिश्वत की राशि ले रहे थे। इसी बीच पूर्व सूचना पर लोकायुक्त की टीम पहुंच गई और PWD के SE को रिश्वत की राशि के साथ दबोच लिया।

लोकायुक्त टीम ने छापा मारकर पकड़ा

नर्मदापुरम PWD के अधीक्षण अभियंता आरसी तिरोले को 10 लाख की रिश्वत के साथ टीम ने पकड़ा है। अधीक्षण अभियंता को रिश्वत के साथ पकड़ने के मामले में लोकायुक्त टीम ने एसई के सरकारी बंगले पर काफी देर छानबीन की।(Narmadapuram Crime News)

कांन्ट्रेक्टर ने लोकायुक्त को की थी शिकायत

नर्मदापुरम PWD के SE आरसी तिरोले के खिलाफ एक कांन्ट्रेक्टर ने ही शिकायत की थी। कांन्ट्रेक्टर ने भोपाल लोकायुक्त कार्यालय में शिकायत दी थी। जिसमें बताया गया कि मध्यप्रदेश के बैतूल जिले के मुलताई और भैंसदेही में 8 सड़कों के निर्माण को लेकर PWD के SE आरसी तिरोली की ओर से उनसे रिश्वत मांगी जा रही है।

20 लाख की डिमांड, 10 लाख की रकम मिली

कांन्ट्रेक्टर की ओर से लोकायुक्त को की गई शिकायत में बताया गया कि PWD के SE तिरोले ने सड़क निर्माण के मामले में उनसे 20 लाख की रिश्वत की डिमांड की है। इसके बाद कांन्ट्रेक्टर 10 लाख की राशि लेकर PWD के SE तिरोले के सरकारी बंगले पर पहुंचा। इसके बाद लोकायुक्त टीम ने छापा मारकर 10 लाख रुपए के साथ SE तिरोले को पकड़ा है।

यह भी पढ़ें : Farmers Protest: छावनी में बदला नर्मदापुरम रेलवे स्टेशन, तमिलनाडु के 65 किसानों की क्यों हुई गिरफ्तारी?

यह भी पढ़ें : Bank Locker Fraud: बैंक के लॉकर से भी गायब हो सकती है आपकी मेहनत की कमाई!

Tags :
Madhya Pradesh NewsMP Latest NewsNarmadapuram Crime Newsएमपी की खबरेंनर्मदापुरम न्यूजमध्यप्रदेश न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article