मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Raigarh Crime News: हैवानियत का शिकार हुई 11 वर्षीय बच्ची, भोपाल में इलाज के दौरान मौत

मूक बधिर होने के कारण वह अपनी पीड़ा बयां भी नहीं कर सकी। पीड़ित बच्ची का परिवार आर्थिक रूप से बेहद कमजोर है। बच्ची के माता-पिता नहीं हैं।
11:13 AM Feb 08, 2025 IST | Sunil Sharma

Raigarh Crime News: राजगढ़। राजगढ़ जिले के नरसिंहगढ़ में हैवानियत का शिकार बनीं 11 साल की मूक बधिर बच्ची ने देर रात को भोपाल के हमीदिया अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। मूक बधिर बच्ची को सोमवार को शरीर पर गंभीर घाव होने के कारण गंभीर अवस्था में हमीदिया अस्पताल में लाकर भर्ती कराया गया था। इस दौरान दोबारा सर्जरी करके उसके घावों को ठीक करने का प्रयास किया गया। लेकिन बच्ची को मल्टीपल इंजरी थी। घाव काफी गहरे थे। दो दिन से उसे वेंटीलेटर पर रखा गया था। बच्ची की मौत का कारण मल्टीपल ऑर्गन फैलियर बताया गया है।

बच्ची के साथ रेप किया गया था

दरअसल सोमवार को नरसिंहगढ़ में रेस्ट हाउस के पीछे झाडियों में किसी बदमाश ने इस बच्ची के साथ दुष्कर्म (Raigarh Crime News) किया था। मूक बधिर होने के कारण वह अपनी पीड़ा बयां भी नहीं कर सकी। पीड़ित बच्ची का परिवार आर्थिक रूप से बेहद कमजोर है। बच्ची के माता-पिता नहीं हैं। दादी बुजुर्ग है। पोती के साथ दुराचार होने की जानकारी मिलने के बाद से उनकी तबियत अचानक खराब हो गई। घर में कमाने वाला कोई नहीं है। चाचा बीमारी के कारण उठ भी नहीं पाते।

ये है पूरा मामला

एक फरवरी की रात 11 वर्षीय मूक बधिर बच्ची चाचा और दादी के बीच खाना खाकर सो रही थी। रात 2 बजे दादी जागी तो बच्ची को कोई अज्ञात व्यक्ति उठा ले गया था। दादी ने चिल्लाचोट की तो लोग जाग गए। रातभर बच्ची को खोजा, लेकिन वह नहीं मिली। 2 फरवरी को सुबह 10 बजे दादी और बुआ शौच के लिए जंगल में गईं तो नीम के पेड़ के पास बच्ची बैठी हुई थी, जो ऊपर टीशर्ट पहने थी, लेकिन नीचे के हिस्से में कोई कपड़ा नहीं था। खून से लथपथ थी।

दादी और बुआ उसे इसी अवस्था में बच्ची को हाथ पकड़कर घर ले आए। उसे कपड़े पहनाकर खटिया पर सुला दिया। मोहल्ले के लोगों ने देखा था कि बच्ची के प्राइवेट पार्ट से खून बह रहा था। उसके दोनों पैर खून से लथपथ थे। बच्ची की ऐसी हालत देख लोगों को लग रहा था किसी व्यक्ति ने उसके साथ गलत काम किया है। इस संबंध में पड़ोसी की रिपोर्ट पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज की।

डरे हुए थे परिजन

एफआईआर लिखवाने वाले पड़ोसी ने बताया कि जब उनकी बहन ने बच्ची की दादी से दुष्कर्म (Raigarh Crime News) की रिपार्ट लिखाने के लिए कहा तो उन्होंने कहा, हमें डर लगता है। हमारे तो आगे-पीछे कोई नहीं है। बच्ची का चाचा बीमार रहता है। पड़ोसी का कहना है कि मैंने मानवता के नाते डायल 1098 पर कॉल कर सूचना दी। थोडी देर बाद डायल 100 नम्बर से फोन आया, जिस पर वारदात की जानकारी दी। कुछ देर बाद 108 एंबुलेंस और डायल 100 आ गई। बच्ची को नरसिंहगढ़ अस्पताल लेकर गए, वहां से उसे भोपाल रेफर किया।

(राजगढ़ से गोविंद सोनी की रिपोर्ट)

यह भी पढ़ें:

Gwalior Crime News: सीनियर डॉक्टर करते हैं भद्दे कमेंट, महिला नर्सिंग ऑफिसर ने हाईकोर्ट में लगाई गुहार

MP Police Ghotala: मध्य प्रदेश में पुलिसकर्मियों ने किया बड़ा घोटाला, फर्जी मेडिकल बिल बना 76 लाख रुपये उठाए

Shahdol Police News: साइबर ठगी का नया तरीका, FIR की जानकारी लेकर ब्लैकमेल कर रहे हैं लोगों को

Tags :
Madhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh Newsmp firstMP First NewsMP Latest NewsMP newsraigarh crime newsraigarh newsraigarh rape caseएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़मध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article