मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Raisen Liquor Factory : शराब फैक्ट्री बालश्रम मामले में सीएम का बड़ा एक्शन, 4 अधिकारी निलंबित

Raisen Liquor Factory रायसेन : रायसेन जिले की औद्योगिक नगरी कहे जानेवाले मंडीदीप में राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग के अध्यक्ष प्रियंक कानूनगो ने पुलिस के साथ मिलकर सोम डिस्टलरीज (Raisen Liquor Factory) शराब फैक्ट्री में छापा मारकर एक बड़ी...
12:08 PM Jun 16, 2024 IST | Pavan Dwivedee

Raisen Liquor Factory रायसेन : रायसेन जिले की औद्योगिक नगरी कहे जानेवाले मंडीदीप में राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग के अध्यक्ष प्रियंक कानूनगो ने पुलिस के साथ मिलकर सोम डिस्टलरीज (Raisen Liquor Factory) शराब फैक्ट्री में छापा मारकर एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। जहां 60 बच्चों से करीब 16 से 17 घंटे बाल मजदूरी कराई जा रही थी। इन बच्चों में लड़के-लड़कियां दोनों शामिल थे। इन बच्चों को स्कूल बसों से फैक्ट्री (Raisen Liquor Factory) लाया जाता था। इसके बाद उनसे 15-15 घंटे तक मजदूरी कराई जाती थी। बच्चों से शराब भराई का काम कराए जाने पर मुख्यमंत्री मोहन यादव (CM Mohan Yadav) ने बड़ा एक्शन लिया है।

मुख्यमंत्री मोहन यादव का बड़ा एक्शन
जांच में लापरवाही के कारण प्राथमिक रूप से प्रभारी जिला आबकारी अधिकारी कन्हैया लाल अतुलकर, आबकारी उप निरीक्षक प्रीति उइके, शेफाली शर्मा और मुकेश श्रीवास्तव को मुख्यमंत्री मोहन यादव (CM Mohan Yadav) के निर्देश पर निलंबित कर दिया गया है। इस मामले में आबकारी विभाग के बाद श्रम विभाग ने भी बड़ी कार्रवाई की है।

मुख्यमंत्री ने कार्रवाई के दिए निर्देश
मुख्यमंत्री (CM Mohan Yadav) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा है कि यह मामला बेहद गंभीर है। श्रम, आबकारी और पुलिस विभाग के अधिकारियों से रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद उचित कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।

प्रियंक कानूनगो ने लगाए गंभीर आरोप
बाल आयोग के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रियंक कानूनगो ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि शराब फैक्ट्री (Raisen Liquor Factory) से रेस्क्यू किए गए बच्चों को प्रशासन और शराब कंपनी के मालिक ने मिलकर गायब करा दिया है। बयान में कानूनगो ने बताया कि बच्चों को दोपहर 3:30 बजे रेस्क्यू किया गया और फैक्ट्री मालिक पर कार्रवाई के लिए पुलिस को आवेदन दिया गया, लेकिन शाम 7:30 बजे तक कोई जिम्मेदार अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा।

यह भी पढ़ें :Mandla Crime News : कांग्रेस नेता गिरफ्तार, पुलिस ने घर से जब्त की 14 लाख की अवैध शराब

यह भी पढ़ें :Morena News: चंबल की रानी 10 महीनों के बाद थाने से होने लगी विदा, बागियों के जमाने से लोगों का हथियार शौक

Tags :
Child Commissionchild labour caseCM Mohan yadavcm mohan yadav big actionExcise DepartmentLatest MP NewsLatest News In Hindimohan yadavMP News in HindiNational President of Child CommissionRaisen Liquor FactoryRaisen Newssom distillery

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article