इंदौर में बेखौफ बदमाश, रिटायर्ड निगम अफसर के घर में घुसकर बेटे पर चाकू से हमला
Indore Crime News: इंदौर। इंदौर में बदमाश कितने बेखौफ हैं, इसका ताजा उदाहरण चंदन नगर थाना इलाके में देखने को मिला। जहां तीन बदमाश दिनदहाड़े रिटायर्ड निगम अफसर के घर में घुस गए। बदमाशों ने पहले तो निगम अफसर के बेटे से मारपीट की, फिर चाकू से हमला कर फरार हो गए।
घर में घुसकर युवक के साथ मारपीट
घर में घुसकर चाकू से हमले की यह घटना इंदौर के चंदन नगर थाना इलाके के ग्रीन पार्क कॉलोनी की है। यहां रिटायर्ड निगम अधिकारी का बेटा जैद सोमवार को अपने घर के गेट पर खड़ा था, तभी एक बाइक पर तीन लड़के आए। उन्होंने गाड़ी खड़ी करने के बाद जैद से मारपीट शुरू कर दी।(Indore Crime News)
आरोपियों की हरकत CCTV में हुई कैद
जैद घर के अंदर गया तो तीनों बदमाश अंदर घुस गए और चाकू निकालकर उस पर हमला कर दिया। जिससे जैद के पैर में गहरा घाव हो गया। जैद के शोर मचाने की आवाज सुनकर परिवार के लोग बाहर आए, मगर तब तक बदमाश फरार हो चुके थे। हालांकि यह पूरी घटना CCTV कैमरे में कैद हो गई। जिसके आधार पर पुलिस हमला करने वालों की तलाश कर रही है।
आरोपी युवकों की तलाश में जुटी पुलिस
इंदौर के ग्रीन पार्क कॉलोनी में दिनदहाड़े हुई इस घटना के बाद हड़कंप मच गया। लोगों ने घर में घुसकर मारपीट की घटना पर सख्त कार्रवाई की मांग की। फिलहाल पुलिस का कहना है कि पीड़ित की शिकायत पर मामले की जांच की जा रही है। फुटेज के आधार पर बदमाशों को तलाश किया जा रहा है, जल्द ही आरोपी युवकों को पकड़ लिया जाएगा।
यह भी पढ़ें : Indore Nagar Nigam Budget 2024: इंदौर नगर निगम में 8,000 करोड़ रुपए का बजट हुआ पेश, कांग्रेसियों ने किया जोरदार प्रदर्शन
यह भी पढ़ें : Jabalpur Disabled Rape: मेडिकल हॉस्पिटल में दिव्यांग युवती के साथ दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार