Rajgarh : राजगढ़ में जमीन का सीमांकन करने गई राजस्व टीम पर हमला, प्रभारी घायल
Rajgarh News : राजगढ़। मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले के नाईपुरिया गांव में राजस्व टीम पर जानलेवा हमले का मामला सामने आया है। राजस्व टीम सीमांकन करने गांव गई थी, कुछ लोगों ने विरोध जताते हुए टीम पर हमला कर दिया। जिसमें टीम प्रभारी घायल हो गए। इस मामले में राजस्व टीम की ओर से मुकदमा दर्ज कराया गया है, पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।
कालीपीठ थाना क्षेत्र के नाईपुरिया गांव की घटना
राजस्व टीम से मारपीट का यह मामला राजगढ़ के कालीपीठ थाना इलाके के नाईपुरिया गांव का है। जहां गुरुवार को राजस्व विभाग की टीम जमीन का सीमांकन करने गई थी। इस दौरान राजस्व टीम पर कुछ ग्रामीणों ने हमला कर दिया। हमले में राजस्व टीम के प्रभारी RI को सर में गंभीर चोट आई है। जिसके बाद उन्हें निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
अल्पाइन कंपनी की जमीन का कर रहे थे सीमांकन
राजस्व टीम पर हमले की घटना के बाद पुलिस ने चार नामजद सहित 10 अन्य लोगों पर सरकारी काम में बाधा डालने का मुकदमा दर्ज किया है। घायल प्रभारी आरआई राजेंद्र सुमन के मुताबिक राजस्व टीम तहसीलदार के निर्देश पर नाईपुरिया गांव पहुंची थी। यहां अल्पाइन कंपनी की जमीन के सीमांकन की कार्रवाई चल रही थी।
20-25 ग्रामीणों ने किया टीम पर हमला- तहसीलदार
तहसीलदार का आरोप है कि सीमांकन की कार्रवाई के दौरान बारिश आने पर टीम के लोग कार में बैठ गए। तभी करीब 20-25 ग्रामीण दौड़ते हुए आए और उन पर लाठी और पत्थरों के साथ धारदार हथियारों से हमला कर दिया। ग्रामीणों ने गाड़ियों में भी तोड़फोड़ की। जिससे वो गंभीर घायल हो गए। इसके बाद उन्हें ब्यावरा के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
कालीपीठ पुलिस ने नामजद मुकदमा किया दर्ज
कालीपीठ थाने के एएसआई विजय सैनी ने बताया कि घटना के बाद कालीपीठ थाना पुलिस ने सुमेर सिंह पिता कुमेर सिंह, हेमराज पिता राय सिंह सोंधिया, इंदर सिंह पिता हीरालाल, राकेश पिता इंद्र सिंह सहित 8 से 10 अन्य लोगों पर मामला दर्ज किया है।
आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए गांव में दबिश
राजस्व टीम पर हमले की घटना के बाद कालीपीठ थाना पुलिस ने नाईपुरिया गांव में आरोपियों को पकड़ने के लिए दबीश दी है इस दौरान जिलेभर से बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स मौजूद रहा।(Rajgarh News)
यह भी पढ़ें : Khargone Road Accident: खरगोन में भीषण सड़क हादसे में चौकी प्रभारी की मौत, 2 अन्य घायल
यह भी पढ़ें : Chhatarpur Fraud Case: कोऑपरेटिव बैंक के तत्कालीन ब्रांच मैनेजर गिरफ्तार, 24 लाख 55 हजार रुपए का गबन करने का आरोप