Kota Student Suicide : रीवा की छात्रा ने की आत्महत्या, कोटा में कर रही थी NEET की तैयारी
Kota Student Suicide रीवा : NEET UG 2024 का रिजल्ट घोषित होने के एक दिन बाद ही मध्य प्रदेश के रीवा जिले की रहने वाली एक 18 साल की छात्रा ने आत्महत्या कर ली। मृतका कोटा (Kota Student Suicide) में रहकर NEET UG की तैयारी कर रही थी। मिली जानकारी के मुताबिक मृतका की पहचान बागीशा तिवारी के रूप में हुई है। हादसे के बाद उसे तुरंत एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां उसने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया गया है।
परीक्षा में कम अंक आने से डिप्रेशन में थी छात्रा
बागीशा कोटा के एक कोचिंग इंस्टिट्यूट में NEET UG की तैयारी कर रही थी। वह कोटा के (Kota Student Suicide) जवाहर नगर इलाके में रहती थी। शुरुआती जांच से पता चला है कि NEET परीक्षा में कम अंक आने से बागीशा डिप्रेशन में थी। रिजल्ट आने के दूसरे दिन ही छात्रा ने 9 मंजिला इमारत से कूदकर आत्महत्या कर ली।
महिला ने की थी रोकने की कोशिश
बागीशा जब इमारत की नौवीं मंजिल की बालकनी से छलांग लगाने जाने जा रही थी, तब एक महिला ने उसे ऐसा करते हुए देखा था और उसे रोकने की कोशिश भी की थी, लेकिन वह बागीशा को रोकने में असफल रही। पुलिस को छात्रा के पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। जिस वजह से छात्रा के आत्महत्या करने के कारण का पता नहीं चल सका है।
मां और भाई के साथ रहती थी बागीशा
मिली जानकारी के मुताबिक मृतका कोटा में अपनी मां और भाई के साथ रहती थी। मृतका का भाई 12वीं कक्षा में पढ़ता है और वह JEE की तैयारी कर रहा है। पिता को इस घटना की सूचना दे दी गई है। पुलिस पिता के कोटा आने का इंतजार कर रही हैं। परीक्षा से पहले कोटा प्रशासन द्वारा छात्रों से तनाव न लेने की अपील भी की गई थी। लेकिन फिर भी छात्रों द्वारा इस प्रकार के कदम उठाए जा रहे हैं।
यह भी पढ़ें : Burhanpur Crime News: बुरहानपुर में आपत्तिजनक पोस्ट पर बवाल, पुलिस पर चलाया पत्थर..
यह भी पढ़ें : Bageshwar Dham Controversy बाबा बागेश्वर धीरेन्द्र शास्त्री के भाई शालिग्राम गर्ग पर लॉरेंस विश्नोई के नाम से धमकी देने का आरोप, केस दर्ज