मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Rewa Love Jihad: हिंदू लड़की संग कोर्ट मैरिज करने आए मुस्लिम युवक की वकीलों ने की पिटाई, मारपीट का वीडियो हुआ वायरल

मुस्लिम युवक हिंदू लड़की को लेकर शादी करने के लिए जिला न्यायालय पहुंचा। जहां पहचान उजागर होने पर वकीलों ने युवक की जमकर पिटाई कर दी।
01:25 PM Feb 22, 2025 IST | Sunil Sharma

Rewa Love Jihad: रीवा। बीते कुछ सालों से धर्मांतरण और लव जिहाद जैसे कई मुद्दे सामने आए आ रहे हैं जिसे लेकर लोगों ने कार्रवाई की मांग की थी। वहीं ऐसा ही एक मामला मध्यप्रदेश के रीवा से सामने आया है जहां मुस्लिम युवक हिंदू लड़की को लेकर शादी करने के लिए जिला न्यायालय पहुंचा। जहां पहचान उजागर होने पर वकीलों ने युवक की जमकर पिटाई कर दी। युवक की पिटाई करने के बाद वकीलों ने युवक पर लव जिहाद करने का आरोप लगाया।

ये है पूरा विवाद

अब तक मिली जानकारी के मुताबिक पूरी घटना शुक्रवार शाम की है। जहां शुक्रवार शाम कोर्ट में वकीलों की हड़ताल होने की वजह से पहले से ही दलील और बहस का काम ठप पड़ा था। वकील अपने चेंबर में बैठकर पुरानी फाइलें निपटा रहे थे। इसी बीच एक मुस्लिम युवक एक ब्राह्मण लड़की को लेकर एक अधिवक्ता के चेंबर में जा पहुंचा। अधिवक्ता ने युवक को बताया कि, स्टांप पर शादी प्रतिबंधित और बंद है। जिस पर युवक अधिवक्ताओं से बहसबाजी करने लगा। इस पर अधिवक्ताओं को युवक पर शंका हुई तो उन्होंने युवक का आधार कार्ड मांगा। आधार कार्ड देखने पर मालूम हुआ कि, युवक मुस्लिम समुदाय से है। इसके बाद देखते ही देखते सभी अधिवक्ता जमा हो गए। आक्रोशित अधिवक्ताओं ने युवक की जमकर पिटाई की। जिस वक्त वकीलों द्वारा युवक की पिटाई की जा रही थी। उसी वक्त किसी ने पूरे विवाद (Rewa Love Jihad) की सूचना सीएसपी रितु उपाध्याय को दे दी।

युवक का कराया गया मेडिकल

सीएसपी ने तत्काल सिविल लाइन थाना प्रभारी कमलेश साहू को निर्देशित किया। न्यायलय मे युवक की पिटाई की सूचना पाकर शाषकीय गाड़ी छोड़कर टीआई स्कूटी लेकर ही मौके मे पहुंचे। मुस्किल से थाना प्रभारी आक्रोशित वकीलों के बीच से युवक-युवती को निकाल कर बड़ी थाने मे लाए। थाने मे लाने के कुछ देर बाद युवक को बंदूक धारी पुलिसकर्मी कड़ी सुरक्षा के बीच एमएलसी के लिए अस्पताल लेकर गए हैं। जहां युवक का मेडिकल कराया गया। घटना का पूरा वीडियो भी निकल कर सामने आया है। युवक को भीड़ के बीच से निकालकर पुलिस गाड़ी में बिठाने के लिए दौड़ते हुए दिख रहे हैं।

थाना प्रभारी ने दी यह जानकारी

इस पूरी घटना पर जानकारी देते हुए सिविल लाइन थाना प्रभारी कमलेश साहू ने बताया कि युवक और युवती शादी (Rewa Love Jihad) करने के लिए कोर्ट परिसर में पहुंचे। विवाद की स्थिति बनी तो पुलिस उन्हें थाने लेकर आयी। युवक का मेडिकल कराया जा चुका है। अग्रिम वैधानिक कार्रवाई आगे आने वाले तथ्यों के आधार पर की जाएगी।

(रीवा से लवकुश की रिपोर्ट)

यह भी पढ़ें:

Housing Jihad: मुंबई में ‘हाउसिंग जिहाद’, संजय निरुपम ने लगाया हिंदुओं के खिलाफ बड़ी साजिश का आरोप

Pradeep Mishra Love Jihad: लव जिहाद पर प्रदीप मिश्रा का बड़ा बयान, बोले- गलत व्यक्ति के चक्कर में फंसे तो फ्रिज में मिलेंगे टुकड़े

Ujjain Love Jihad: उज्जैन में ‘लव जिहाद’, भिलाई का मुस्लिम युवक होटल में हिंदू युवती के साथ पकड़ा गया

Tags :
inter religion marriageLove Jihad in MPlove storyMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh Newsmp firstMP First NewsMP Latest NewsMP Love jihadMP newsrewa city newsrewa civil thanarewa courtRewa Love JihadRewa Newsएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़मध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article