Rewa Murder Case: सिर्फ 200 रुपए के लिए छोटे भाई ने बड़े भाई की कुल्हाड़ी मार हत्या कर दी
Rewa Murder Case: रीवा। मध्य प्रदेश के रीवा में छोटे भाई ने 200 रुपए चुराने पर बड़े भाई की हत्या कर डाली। बड़े भाई की हत्या के बाद युवक ने अपने पिता के साथ मिलकर लाश को 100 मीटर दूर खेत में फेंक दिया। यही नहीं, दोनों आरोपी एंबुलेंस बुलाकर शव को अंतिम संस्कार के लिए प्रयागराज ले जाने वाले थे लेकिन पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दे दी और दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर हत्या में प्रयोग की गई कुल्हाड़ी और खून से सने कपड़े भी बरामद कर लिए हैं।
आरोपी भाई और पिता ने पुलिस को बताई यह बात
युवक की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किए गए युवक और उसके पिता ने पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में कई बड़े खुलासे किए हैं। आरोपी युवक ने कहा कि मैं मेहनत करके पैसे कमाकर घर लाता था और वह मुफ्त की रोटी तोड़ता था, इसलिए मैंने उसे जिंदगी से जमानत दे दी। आरोपियों ने बताया कि मृतक उम्र में बड़ा होते हुए भी गलत हरकतें करता था। उसकी वजह से पूरा परिवार और मोहल्ला परेशान थे जिसके चलते इस घटना को अंजाम दिया गया।
मृतक की तीन बार जमानत करवा चुके थे परिजन
आरोपी युवक ने बताया कि मृतक अपनी हरकतों से सभी को दुखी करता था। परिवार ने तीन बार उसकी जमानत करवाई थी लेकिन वह अपनी हरकतों से बाज नहीं आया। आए दिन रुपयों के लिए परिजनों को दुखी करता था, इसी वजह से छोटे भाई ने बड़े भाई को मारने की प्लानिंग की। हालांकि उसने पहले भी बड़े भाई को सुधरने की धमकी दी थी लेकिन बड़े भाई ने उसकी बात नहीं मानी जिस वजह से उसे हत्या (Rewa Murder Case) करनी पड़ी।
पिता के सामने ही की थी भाई की हत्या
पुलिस ने पूछताछ में हत्यारोपी ने बताया कि जब बड़े भाई ने उसकी जेब से 200 रुपए चुरा लिए तो उसने हत्या (Rewa Murder Case) करने की ठान ली थी। वह देर रात तक बड़े भाई के इंतजार में जागता रहा और उसके घर आते ही कुल्हा़ड़ी़ मार कर उस पर तब तक वार किया, जब तक कि वह मर नहीं गया। उसने यह वारदात अपने पिता के सामने ही की। दोनों हत्या के बाद शव को ठिकाने लगाने और पुलिस को गुमराह करने का प्रयास कर रहे थे परंतु ऐसा नहीं हो सका।
यह भी पढ़ें:
Dewas Crime News: महिला की हत्या कर लाश फ्रिज में छिपाई फिर भाग गया किराएदार