मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Rewa News: प्रेमिका के प्यार में प्रेमी युवक ने किया खुद का अपहरण

सिरमौर थाने में युवक के परिवार वालों ने अपहरण की शिकायत दर्ज कराई। इसके बाद पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच की तो सच कुछ और ही निकला।
07:38 PM Mar 06, 2025 IST | Sunil Sharma

Rewa News: रीवा। मध्य प्रदेश के रीवा में एक युवक ने युवती से प्रेम प्रसंग के कारण खुद का अपहरण करने की योजना बनाई। उसने बाकायदा योजना बनाकर पहले खुद का अपहरण किया, इसके बाद वीडियो कॉल करके घर वालों को बताया कि नकाबपोशों ने मुझे बंधक बनाकर मेरे साथ मारपीट की है। वीडियो कॉल में एक सूने आवास में अपने आप को दिखाया जहां युवक अपनी महिला मित्र के साथ रुका था।

फोन कर घरवालों को दी थी खुद के बंधक बनाए जाने की जानकारी

घटना की जानकारी देते हुए एडिशनल एसपी अनिल सोनकर ने बताया कि राजगढ़ निवासी मनीष मिश्रा 28 फरवरी को घर से पुणे जाने के लिए निकला था। इसके बाद युवक ने अपने परिवार वालों को वीडियो कॉल कर बताया कि ईटारसी मे होने की जानकारी देते हुए कहा कि चार नकाबपोश बदमाशों ने मुझे बंधक बना लिया है और जंगल में ले जाकर मेरे साथ मारपीट कर रहे हैं।

युवक की मोबाइल की लोकेशन के आधार पर पुलिस पहुंची युवक के आवास पर

परिजनों को अपकी जानकारी मिलते ही सिरमौर थाने में युवक के परिवार वालों ने अपहरण (Rewa News) की शिकायत दर्ज कराई। इसके बाद पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच की तो सच कुछ और ही निकला। शुरुआती जांच में पुलिस ने मोबाइल को सर्विलांस में डाला जहां मोबाइल की लोकेशन रामपुर नैकिन दिखने लगी। लोकेशन मिलते ही सिरमौर पुलिस ने मोबाइल फोन को ट्रेस करते हुए रामपुर स्थित उस सूने मकान तक पहुंच गई जहां पर युवक अपनी महिला मित्र के साथ ठहरा हुआ था।

पुलिस ने सख्ती से पूछा तो पूरी कहानी आई सामने

युवक के मिलते ही पुलिस ने सख्ती से पूछताछ करना शुरू किया तो युवक ने बताया कि 28 फरवरी को प्रेम प्रसंग के चलते रामपुर नैकिन पहुंच गया था और घर वालों को वीडियो कॉल करके खुद को बंधक बनाए जाने की योजना बनाई। फिलहाल पुलिस युवक के खिलाफ अपराध का मामला दर्ज करते हुए मामले के साक्ष्य जुटा रही है। इसके बाद युवक के खिलाफ कानूनी कार्यवाही (Rewa News) की जाएगी।

(रीवा से लवकुश पांडे की रिपोर्ट)

यह भी पढ़ें:

Rewa Rape News: जीजा ने साली को बंधक बनाकर किया दुष्कर्म, वीडियो वायरल करने की दे रहा था धमकी

Gwalior Crime News: जमीन एग्रीमेंट के बदले में 61 लाख रुपए की ठगी, 11 करोड़ रुपए में हुई थी, 77 बीघा जमीन की डील

Gwalior Rape News: हवसी टीचर ने कोचिंग पढ़ने आई छात्रा को पत्नी की तरह रखा, फिर बनाया हवस का शिकार

Tags :
Madhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh NewsMp Crime newsmp firstMP First NewsMP Latest NewsMP newsRewa Crime Newsrewa kidnap caserewa love storyRewa Newsyouth kidnapped himselfएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़मध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article