Rewa Viral Video: रीवा में अवैध गर्भपात की 14,000 में डील करने का वीडियो वायरल, डॉक्टर की पत्नी बोली-डरने की कोई बात नहीं मैं हूं ना!

Rewa Viral Video: रीवा। जिले के एक निजी नर्सिंग होम में अवैध गर्भपात कराए जाने की बात को लेकर एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें दिखाई दे रहा है कि किसी युवती का गर्भपात कराने के लिए एक युवक महिला...
rewa viral video  रीवा में अवैध गर्भपात की 14 000 में डील करने का वीडियो वायरल  डॉक्टर की पत्नी बोली डरने की कोई बात नहीं मैं हूं ना

Rewa Viral Video: रीवा। जिले के एक निजी नर्सिंग होम में अवैध गर्भपात कराए जाने की बात को लेकर एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें दिखाई दे रहा है कि किसी युवती का गर्भपात कराने के लिए एक युवक महिला डॉक्टर के पास पहुंचता है। यहां महिला बिना किसी हिचकिचाहट के गर्भपात कराने की बात कहते हुए दिखाई दे रही है। रामपुरवा गांव का वीडियो बताया जा रहा है। हालांकि, यह वीडियो कब का है, इसकी जानकारी अभी तक प्राप्त नहीं हो पाई है।

फीस को लेकर मोलभाव

बातचीत के दौरान फीस को लेकर मोलभाव किया जा रहा है। पहले कथित डॉक्टर के द्वारा 15 हजार रुपए की मांग की जा रही है। महिला कहती है कि काम रिस्की है। इसलिए पैसे लग रहे हैं। दूसरी जगहों पर पैसे और ज्यादा लग जाते हैं। युवती को पूरा एक से दो दिन निकालकर यहां लाना। ताकि किसी को कौई जानकारी न होने पाए। इसके बाद 14 हजार रुपए में सुरक्षित गर्भपात कराने की बात पक्की हो जाती है। बताया जा रहा है कि महिला का पति भी डॉक्टर है, जो क्लिनिक का संचालन करता है।

वीडियो वायरल हुआ तो कही यह बात

वीडियो वायरल होने पर डॉक्टर की पत्नी कलावती पांडे ने अपनी बात रखते हुए कहा कि मरीज का इलाज डॉक्टर साहब करते हैं मैं नहीं। यह वीडियो जिस दिन का है, उस दिन मैं डॉक्टर साहब की कुर्सी पर बैठी थी। मैं किसी का इलाज नहीं करती हूं। मैं गर्भपात की बात हंसी मजाक में कर रही थी। आदमी कोई भी बात हंसी मजाक मे कर सकता है। मैं गर्भपात के बारे कुछ नहीं जानती। डॉक्टर साहब 15 दिन जबलपुर में और 15 दिन रीवा में रहकर इलाज करते हैं। वे एक आयुर्वेदिक डॉक्टर हैं। जरूरत के अनुसार लोगों को एलोपैथी की दवा दे देते हैं। बुखार, बोतल और इंजेक्शन से ज्यादा इलाज नहीं करते हैं।

कांग्रेस बोली- स्वास्थ्य मंत्री के जिले में क्या हो रहा है?

वीडियो पर प्रदेश महिला कांग्रेस की उपाध्यक्ष कविता पांडे कहा की अवैध गर्भपात केंद्रों के एक या दो मामले सामने आने के बाद लगातार यह तीसरा मामला प्रकाश में आया है। ऐसे मामलों से स्पष्ट होता है कि बिना किसी बड़े अधिकारी के संरक्षण के क्या स्वास्थ्य मंत्री के गृह जिले में इस तरह से खुलेआम अवैध गर्भपात किए जा सकते हैं? इस पूरे मामले को लेकर कांग्रेस बाल आयोग और मानवाधिकार आयोग में शिकायत करेगी।

स्वास्थ्य विभाग के साथ मिलकर कार्रवाई करेंगे

एसपी विवेक सिंह ने कहा जो वीडियो लगातार सामने आ रहे हैं। इसमें जिला प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम गठित करके कार्रवाई की जाएगी। वीडियो में जो चेहरे भी दिख रहे हैं, उन्हें चिह्नित किया जाएगा। उनके खिलाफ आपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध करते हुए सख्त कार्रवाई की जाएगी। दोषी पाए जाने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। जिला स्वास्थ्य अधिकारी संजीव शुक्ला ने कहा है कि वायरल विडीयो को देखने के बाद मामला संज्ञान में आया है। जांच कर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।

(रीवा से लवकुश पांडे की रिपोर्ट)

यह भी पढ़ें:

Nalkheda Temple: महाशिवरात्रि पर इस मंदिर में आते हैं पंचमुखी नागदेवता, चमत्कारिक है यह स्थान

Gwalior Sas Bahu Temple: सास बहू मंदिर से जुड़ी है यह रोचक कथा, यहां की हर प्रतिमा है अपने आप में खास

Tags :

.