मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Indore Police Search Lady Don Sapna : सपना गैंग से सावधान, एक मुलाकात में कर देगी बदनाम, सुराग देने पर 3 हजार रु. इनाम

Indore Police Search Lady Don Sapna : इंदौर। मध्यप्रदेश के इंदौर जिले की पुलिस लेडी डॉन सपना की तलाश में जुटी है। पुलिस ने सपना का सुराग देने वाले को 3 हजार का इनाम देने का ऐलान किया है। इस...
06:11 PM Jun 20, 2024 IST | Vivek Chaturvedi

Indore Police Search Lady Don Sapna : इंदौर। मध्यप्रदेश के इंदौर जिले की पुलिस लेडी डॉन सपना की तलाश में जुटी है। पुलिस ने सपना का सुराग देने वाले को 3 हजार का इनाम देने का ऐलान किया है। इस बीच पुलिस को सपना गैंग के एक बदमाश को पकड़ने में कामयाबी भी मिली है। लेनी डॉन सपना कैसे लोगों को फंसाती है ? एक ही मुलाकात में बदनाम कैसे कर देती है ? सावधान रहने के लिए यह जानना भी जरुरी है।

साथी गिरफ्तार, लेडी डॉन की तलाश

पलासिया टीआई मनीष मिश्रा ने बताया कि सपना की गैंग ने लोहा कारोबारी सजल मित्तल को अपने जाल में फंसया था। इसके बाद 2 करोड़ रुपए की फिरौती मांगी गई। इस साजिश की मुख्य आरोपी सपना साहू है, जिसे पुलिस तलाश रही है। फिलहाल इस मामले में पुलिस ने सपना के साथी मदन राजपूत को  होशंगाबाद के पास से गिरफ्तार किया है।

पहले मुलाकात, फिर रेप का मुकदमा

पुलिस के मुताबिक कारोबारी सजल मित्तल की जान पहचान उनके ही एक परिचित के जरिए एक महिला से हुई थी। महिला कारोबारी सजल मित्तल की फैक्ट्री में काम के सिलसिले में उनसे मुलाकात करने के लिए गई थी। मुलाकात के बाद कारोबारी और महिला के बीच मोबाइल पर बात होने लगीं। इस बीच एक दिन महिला कारोबारी सजल मित्तल ने मिलने आई। इसके बाद महिला ने कारोबारी सजल मित्तल पर रेप का आरोप लगा दिया।

लेडी डॉन पर इंदौर में दर्ज हैं कई मामले

महिला ने पुलिस थाने में कारोबारी के खिलाफ रेप केस दायर किया। पुलिस ने कारोबारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। इसके बाद लेडी डॉन सपना और उसकी गैंग ने कारोबारी के पिता को फोन किया। सपना ने उनसे रेप केस में समझौता करने के लिए 2 करोड़ रुपए देने की डिमांड की। इस बात की भनक पुलिस को लगी तो पुलिस ने गैंग की तलाश की। इस मामले में पुलिस ने 7-8 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। वहीं लेडी डॉन सपना साहू पर 3 हजार का इनाम घोषित किया है। लेडी डॉन पर इंदौर के कई थानों में ब्लैकमेलिंग सहित कई तरह के मामले दर्ज हैं।

यह भी पढ़ें : Raisen Darwaja: विदिशा की प्राचीन धरोहर लड़ रही है अपने अस्तित्व की लड़ाई, प्रशासन कर रहा अनदेखी

यह भी पढ़ें : Gwalior News: STF ने जीवाजी विश्वविद्यालय के चांसलर को दिया नोटिस, 6 कॉलेजों के खिलाफ FIR दर्ज

Tags :
Indore NewsIndore Police Search Lady Don SapnaLatest Madhya Pradesh NewsMadhya Pradesh Newsमध्यप्रददेश लेटेस्ट न्यूजमध्यप्रदेश न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article