मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Sehore City News: चोरों के हौंसले बुलंद, स्कूल में घुसकर दस्तावेजों के साथ की छेड़छाड़

इस घटना (Sehore City News) की सबसे खास बात यह है कि चोर ने सिर्फ चोरी नहीं की है बल्कि स्कूल में मौजूद दस्तावेजों के साथ भी छेड़छाड़ करने की प्रयास किया है।
05:18 PM Oct 23, 2024 IST | MP First

Sehore City News: सिहोर। चोरों पर नकेल लगाने के पुलिस के सारे प्रयास नाकाफी सिद्ध हो रहे हैं। भैरूंदा क्षेत्र में इन दिनों चोरी की वारदातों में लगातार इजाफा देखा जा रहा है। जहां नगर में कई स्थानों पर चोरों ने हाथ साफ किया, तो वही एक ताजा मामला ग्राम लाड़कई से सामने आया है जहां एक अज्ञात चोर ने देर शाम बस स्टैंड पर स्थित हाई सेकेंडरी स्कूल में चोरी की घटना को अंजाम दिया है।

चोर ने चोरी करने के साथ-साथ दस्तावेजों से भी की छेड़छाड़

इस घटना (Sehore City News) की सबसे खास बात यह है कि चोर ने सिर्फ चोरी नहीं की है बल्कि स्कूल में मौजूद दस्तावेजों के साथ भी छेड़छाड़ करने की प्रयास किया है। इस पूरी घटना का एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। सीसीटीवी फुटेज में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि एक नकाबपोश व्यक्ति स्कूल के मेन डोर से अंदर एंट्री करता है और स्कूल के अंदर लगे ताले को तोड़कर अंदर कमरों में चला जाता है। वह कुछ देर बाद दूसरी बिल्डिंग की छत से नीचे उतरता है और बारी-बारी से कमरों के अंदर का ताला तोड़कर घुसता है। वह धीरे से आफिस रूम में पहुंचकर सीसीटीवी कैमरे को बंद कर देता है। इस दौरान वह कमरे में रखें कहीं चीजों को खंगालता भी देखा गया है।

शाला प्रभारी ने बताई पूरी बात

इस संबंध में अधिक जानकारी देते हुए शाला प्रभारी विजय नगर ने बताया कि प्रातः सुबह 7:30 बजे स्कूल पहुंचे तो देखा कि स्कूल के मेन डोर का ताला टूटा हुआ है। अंदर जाकर देखा तो कई कमरों के ताले तोड़कर कमरे में रखी अलमारी के भी ताले तोड़कर दस्तावेजों को तितर-बितर किया गया था। इस दौरान कई दस्तावेजों के साथ छेड़छाड़ की गई है। वहां पर बड़े स्तर पर रखे दस्तावेजों में यह समझना मुश्किल हो रहा है कि कौन से दस्तावेज चोरी (Sehore City News) गए हैं। स्कूल प्रभारी ने बताया कि इलेक्ट्रॉनिक सामान में से सभी सामान मौजूद है, जिससे यह प्रतीत होता है कि चोर द्वारा किसी दस्तावेज़ के साथ छेड़छाड़ की गई या उसे चोरी किया गया है। इसके साथ ही मेज पर रखे पेन व कुछ शो-पीस के सामान भी गायब हैं।

यह भी पढ़ें:

Umaria Crime News: थाने के पास बेच रही थी गांजा, समझाने पर भी नहीं मानी तो कलेक्टर ने कर दी चौंकाने वाली कार्यवाही

Umaria Crime News: मां, मासूम बेटी और कोख में पल रहे बच्चे की मौत पर परिजनों का हंगामा, जांच में जुटी पुलिस

Anuppur Crime News: प्राचार्य की अश्लीलता पर कार्रवाई की जगह हो रही आनाकानी, थाने में घंटों बैठे रहे बच्चें नहीं हुआ मामला दर्ज

Tags :
Madhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh Newsmp firstMP First NewsMP Latest NewsMP newssehore chori newsSehore city newssehore local newsSehore Newsएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़मध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article