मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Shadi Card Frauds: स्मार्टफोन पर शादी का कार्ड संभलकर करे डाउनलोड, हो सकते हैं ठगी का शिकार

वे अक्सर लोगों को शादी के निमंत्रण पत्र के नाम पर एपीके फाइल्स भेजते हैं। इन फाइल्स पर जैसे ही आप क्लिक करते हैं, आपके फोन का पूरा एक्सेस उनके पास जाने के रास्ते खुल जाते हैं।
12:01 PM Nov 21, 2024 IST | Suyash Sharma

Shadi Card Frauds: ग्वालियर। लोगों को ठगने के लिए अपराधी नित नए नरीके अपनाते रहते हैं। अभी शादियों का सीजन है तो ऐसे में ठगों ने ठगी का नया तरीका अपना लिया है। अब वे एपीके (.apk) फाइल्स भेजने लगे हैं। अगर आपके मोबाइल पर भी कोई एपीके फाइल भेज रहा है तो सतर्क हो जाइए क्योंकि आपके साथ ठगी हो सकती है। ग्वालियर में ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं जिनमें आम लोगों के साथ-साथ सरकारी योजनाओं के नाम जैसी एपीके (एंड्राइड एप्लीकेशन पैकेज) फाइले भेज कर प्रशासनिक अधिकारियों और कर्मचारियों से साइबर ठगी की गई है।

क्या होती हैं एपीके (.apk) फाइल्स

ये फाइल्स वास्तव में एंड्रॉयड स्मार्टफोन ऐप्स की फाइल्स होती हैं। इनके जरिए आप किसी भी प्रोग्राम या ऐप को अपने स्मार्टफोन में इंस्टॉल कर सकते हैं। आम यूजर इन्हें स्मार्टफोन ऐप समझ कर डाउनलोड कर लेते हैं। इसी वजह से एपीके फाइल धोखे से आपके फोन में इंस्टाल करवाकर हैकर्स आपके मोबाइल का पूरा नियंत्रण प्राप्त कर लेते हैं। एक बार एपीके फाइल डाउनलोड होने के बाद कॉन्टेक्ट, लोकेशन, कैमरा, माइक्रोफोन, एसएमएस, काल लॉग्स, गैलरी सहित अन्य एक्सेस मांगता है। लोग धोखे से पूरी पहुंच (एक्सेस) दे देते हैं और मोबाइल हैक हो जाता है। इसके बाद एसएमएस से लेकर ईमेल तक ठगों की पहुंच हो जाती है। गोपनीय जानकारियां प्राप्त कर अपराधी खातों से रुपये भी निकाल लेते हैं।

शादी के निमंत्रण पत्र के नाम पर हो रहा है धोखा

इस समय शादियों का सीजन चल रहा है। लोग एक-दूसरे को शादी के कार्ड (Shadi Card Frauds) पीडीएफ फाइल्स या अन्य फॉर्मेट में भेज रहे हैं। अपराधी भी इसी ट्रेंड का लाभ उठाने में लगे हुए हैं। वे अक्सर लोगों को शादी के निमंत्रण पत्र के नाम पर एपीके फाइल्स भेजते हैं। इन फाइल्स पर जैसे ही आप क्लिक करते हैं, आपके फोन का पूरा एक्सेस उनके पास जाने के रास्ते खुल जाते हैं। इसलिए जहां तक संभव हो, ऐसी फाइल्स पर क्लिक करने से बचें।

ऐसे बचा सकते हैं आप खुद को ठगी से

यदि वाट्सऐप ग्रुप में या सोशल मीडिया के जरिए आपके पास किसी भी योजना, बैंक या आधार अपडेट के नाम पर कोई एपीके फाइल आती है, तो उसे भूलकर भी डाउनलोड न करें। एपीके फाइल के लिंक पर क्लिक न करें और अपने वाट्सएप में सेटिंग को ऑटो डाउनलोड पर न रखें। ऐसा न करने पर एपीके फाइल (Shadi Card Frauds Apk Files) स्वयं ही डाउनलोड हो जाती है और आपके फोन तक अपराधियों की पहुंच हो जाती है। इनके अलावा किसी भी अनजान लिंक पर क्लिक न करें। इस तरह आप खुद को काफी हद तक साइबर ठगी से बचा सकते हैं।

यह भी पढ़ें:

Digital Invitation Fraud: अगर आपको भी भेजा गया है डिजिटल इनविटेशन कार्ड तो हो जाएं सतर्क, लिंक पर क्लिक करते ही बैंक अकाउंट हो सकता है खाली!

Crime Branch Action: इंदौर क्राइम ब्रांच ने गुजरात से दो ठगों को किया गिरफ्तार, CBI अधिकारी बनकर किया था डिजिटल अरेस्ट

Gwalior Crime News: जिले में लगातार हो रही हत्याओं और फायरिंग के चलते जनता में खौफ, पुलिस ने बनाया एक्शन प्लान

Tags :
gwalior city newsGwalior Crime Newsgwalior local newsMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh Newsmp firstMP First NewsMP Latest NewsMP newsShadi Card Fraudsएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़मध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article