Shahdol Crime: एंबुलेंस से हो रही थी नशे की तस्करी, पुलिस के हत्थे चढ़ा गिरोह, हिरासत में तीन आरोपी

Shahdol Crime: शहडोल। मध्य प्रदेश में एंबुलेंस मरीज तक बेशक न पहुंचे लेकिन तस्करों के पास आसानी से सेवाएं दे रही है। इसके जरिए तस्कर नशीली दवाएं पहुंचा रहे हैं। ताजा मामला शहड़ोल से सामने आया है, जहां नशे के...
shahdol crime  एंबुलेंस से हो रही थी नशे की तस्करी  पुलिस के हत्थे चढ़ा गिरोह  हिरासत में तीन आरोपी

Shahdol Crime: शहडोल। मध्य प्रदेश में एंबुलेंस मरीज तक बेशक न पहुंचे लेकिन तस्करों के पास आसानी से सेवाएं दे रही है। इसके जरिए तस्कर नशीली दवाएं पहुंचा रहे हैं। ताजा मामला शहड़ोल से सामने आया है, जहां नशे के तस्कर रोज नए-नए कारनामे कर रहे हैं। पुलिस की आंखों में धूल झोंक कर नशे की खेप पहुंचाने के लिए नए-नए हथकंडे अपना रहे हैं। हाल ही में पुलिस के हत्थे एक गिरोह चढ़ा जो यहां प्रतिबंधित दवाओं को भोपाल से लेकर आ रहा था। आरोपी जिले के आकशवाणी के पास से हिरासत में लिए गए हैं और भारी मात्रा में नाशीली दवाएं व एम्बुलेंस भी जप्त कर ली गई है।

क्या थी योजना

मिली जानकारी के अनुसार पकड़े गए युवकों की पहचान शहड़ोल (Shahdol Crime) जिले के कल्याणपुर निवासी राहुल शुक्ला, संदीप सोनी और आदित्य उपाध्याय के रूप में की गई है। सभी आरोपी नशीले इंजेक्शनों की खेप ट्रेन के माध्यम से भोपाल से लेकर शहडोल आ रहे थे। यहां स्टेशन पर उनकी ओर किसी की नजर ना पड़े इसलिए तीनों नशीले इंजेक्शनों से भरे बैग को लेकर चतुराई के साथ उमरिया जिले के पाली के समीप मुदरिया स्टेशन पर ही उतर गये।

चालक कर रहा था इंतिजार

इधर, पहले से प्लानिंग के तहत 108 एंबुलेंस का चालक विजय केवट एंबुलेंस लेकर उनका इंतजार कर रहा था। तीनों उस एंबुलेंस में सवार होकर शहड़ोल(Shahdol Crime) नशे की खेप लेकर आ रहे रहे थे कि आकाशवाणी के समीप पुलिस ने एम्बुलेंस रोककर उनकी तलाशी लेना शुरू कर दी। इस दौरान गाड़ी में से नशीले इंजेक्शनों का बड़ा जखीरा बरामद हो गया।

एम्बुलेंस से कुल 255 नग इंजेक्शन बरामद किए गये , जो बिक्री के लिए पूर्णत: प्रतिबंधित हैं। इस मामले में शहड़ोल पुलिस ने राहुल शुक्ला, संदीप सोनी और आदित्य उपाध्याय , एम्बुलेब्स चालक विजय केवट को हिरासत में लिया है। जप्त किए इंजेक्शन व एम्बुलेंस की कीमत 10 लाख से अधिक बताई जा रही है।

यह भी पढ़ें: Ujjain Cricket Betting: उज्जैन में क्रिकेट के सट्टेबाज दबोचे, एसपी की अगुवाई में कार्रवाई, 15 करोड़ से अधिक कैश जब्त

यह भी पढ़ें: Who is Pradeep Mishra: चाय बेचने वाला रघु कैसे बन गया देश का नामी कथावाचक प्रदीप मिश्रा?

Tags :

.