मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Shahdol Crime News: दहशत फैलाने के लिए बदमाश ने युवक पर किया तलवार से हमला, मौके से हुआ फरार

मध्य प्रदेश में शहडोल के धनपुरी नगर में त्यौहारों को देखते हुए सुरक्षा के लिए जिला पुलिस द्वारा चाक चौबंद व्यवस्था की गई है।
11:57 AM Oct 31, 2024 IST | MP First

Shahdol Crime News: शहडोल। मध्य प्रदेश में शहडोल के धनपुरी नगर में त्यौहारों को देखते हुए सुरक्षा के लिए जिला पुलिस द्वारा चाक चौबंद व्यवस्था की गई है। परन्तु बीती शाम धनपुरी कब्रिस्तान के पास तलवारबाजी की एक घटना सामने आने से लोगो में दहशत का माहौल बन गया। यहां कुछ बदमाशों द्वारा रास्ते से जा रहे एक राहगीर को डराकर धमकाते हुए उस पर हमला करने का मामला सामने आया है।

यह है पूरा मामला

अब तक मिली जानकारी के अनुसार धनपुरी थाना क्षेत्र की कब्रिस्तान रोड़ पर बदमाश ने फरियादी ब्रजेश को रास्ते में रोक कर पहले यह कह कर धमकाया कि सुनो, मैं यहां का गुंडा हूं और सब मुझे सलाम करते हैं। तुम भी मुझे हाथ जोड़ कर सलाम करो तभी तुम यहां से जिंदा वापस जा पाओगे। इतना कहते ही आदतन अपराधी गोलू पासी ने फरियादी पर तलवार से हमला कर दिया और मौके से फरार हो गया।

प्रताड़ित करने का वीडियो भी बनाया

अपराधी गोलू पासी ने ब्रजेश रावत पर तलवार से हमला किया जिससे उसके हाथ की अंगुली में चोट आई है। इसके बाद बदमाश ने ब्रजेश को खुद के हाथ-पैर जोड़ने और पैर पड़ने के लिए मजबूर करते हुए उसका वीडियो भी बनवाया। बताया जा रहा है कि दोनों के बीच पुरानी रंजिश थी जिसके कारण अपराधी ने युवक को इस तरह परेशान किया। हमले के बाद बदमाश मौके से फरार हो गया। धनपुरी पुलिस ने अपराधी के खिलाफ मामला (Shahdol Crime News) दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है। बता दें कि आरोपी गोलू पासी के विरुद्ध पहले से कई मामले दर्ज हैं।

यह भी पढ़ें:

Vidisha Crime News: बच्चों का अपहरण कर बेचने वाले गिरोह का भांडाफोड़, नाबालिग बच्चियों से रेप का बनाते थे वीडियो

Umaria Crime News: थाने के पास बेच रही थी गांजा, समझाने पर भी नहीं मानी तो कलेक्टर ने कर दी चौंकाने वाली कार्यवाही

Swaminarayan Temple Dhanteras: धनतेरस पर श्री स्वामीनारायण मंदिर में मां लक्ष्मी के चरण सिंदूर दर्शन से मिलता है सौभाग्य

Tags :
Madhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh Newsmp firstMP First NewsMP Latest NewsMP newsshahdol city newsShahdol Crime Newsshahdol local newsShahdol Newsएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़मध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article