मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Shahdol Fraud Case: दोस्त को चाय पिलाना पड़ा भारी, शिक्षक के साथ हुई 40 लाख की ठगी

मध्य प्रदेश के शहडोल जिले में एक शिक्षक को विश्वास में लेकर 40 लाख रुपए की ठगी करने का एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है।
05:57 PM Nov 10, 2024 IST | MP First

Shahdol Fraud Case: शहडोल। मध्य प्रदेश के शहडोल जिले में एक शिक्षक को विश्वास में लेकर 40 लाख रुपए की ठगी करने का एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार ठगों ने खुद को निजी बैंक का कर्मचारी बताते हुए पहले शिक्षक का विश्वास जीता और फिर उसके घर आकर चाय की डिमांड करने लगे। शिक्षक जब भी अपने नए दोस्त के लिए चाय बनाने जाता तो ठग उसके मोबाइल से कभी किसी बहाने तो कभी किसी बहाने पैसा खुद के खाते में ट्रांसफर कर लेता। जब तक शिक्षक को पता चलता तब तक ठग उसके खाते से 40 लाख रुपए कभी एटीएम तो कभी चेक के माध्यम से खुद के खाते में ट्रांसफर कर चुके थे। पुलिस ने शिक्षक की शिकायत पर मामला (Shahdol Fraud Case) दर्ज कर ठगों की तलाश शुरू कर दी है।

प्रधानाध्यापक की निजी बैंक में हुई थी युवती से मुलाकात

अब तक मिली जानकारी के अनुसार सोहागपुर थाना क्षेत्र के वार्ड नं. 3 के पास रहने वाले महारानी लक्ष्मी बाई स्कूल के प्रधानाध्यापक गुलाब हलवाई एक निजी बैंक में जाया करते थे। वहां उनकी पहचान बैंक में ही काम करने वाली ज्योति मिश्रा नामक युवती से हुई। युवती ने प्रधानाध्यापक से मेलजोल बढ़ाया और कुछ दिन बाद एक अन्य बैंक कर्मचारी साथी वरुण मिश्रा के साथ जरूरी डॉक्यूमेंट्स लेकर उनका खाता खोल दिया।

ठग पैसे निकालने के बाद मोबाइल में आए मैसेज भी डिलीट कर देते

खाता खोलने के बाद वरुण मिश्रा अक्सर प्रधानाध्यापक के घर आता और किसी बहाने से उनके एटीएम चेक ले लिए। वह अक्सर चाय की डिमांड करता और जब प्रधानाध्यापक चाय लेने जाते, तब वह उनके मोबाइल से रीवा में रहने वाले अमित गौतम नामक दोस्त के अकाउंट में पैसा ट्रांसफर कर देता। इस दौरान वह शिक्षक के मोबाइल में पैसे आने-जाने के मैसेज भी डिलीट कर देता ताकि किसी को पता न चले। इस तरह उसने करीब 40 लाख रुपए ठग लिए थे। पूरे मामले का पता चलने पर शिक्षक ने इसकी रिपोर्ट सोहागपुर थाने में दर्ज कराई। पुलिस ने मामला (Shahdol Fraud Case) दर्ज कर लिया और ठगों की तलाश करने के लिए टीम बनाकर जांच-पड़ताल की जा रही है।

यह भी पढ़ें:

Jabalpur Land Crime: प्राचीन बावड़ी में हिंदू देवताओं की मूर्ति तोड़ बना दी मजार, लैंड जिहाद पर जोरदार प्रदर्शन!

Bhind Crime News: देर रात शहर के बीचों-बीच सड़क पर हुआ गैंगवार, गोली लगने से एक की मौत

Employee Service Extend: कर्मचारियों की रिटायरमेंट उम्र बढ़ाने के मूड में है सरकार, कांग्रेस ने युवाओं के साथ बताया छलावा!

Tags :
Madhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh Newsmp firstMP First NewsMP Latest NewsMP newsshahdol city newsShahdol Crime NewsShahdol Fraud Caseshahdol local newsShahdol Newsएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़मध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article