Shahdol News: 4 राज्यों में सक्रिय मोबाइल चोर गिरोह पर पुलिस का शिकंजा, 52 लाख रुपए का सामान जब्त
Shahdol News: शहडोल पुलिस (Shahdol Police) के हाथ एक बड़ी सफलता लगी है। पुलिस ने एक बड़े मोबाइल चोर गिरोह (Mobile Thief Gang) का पर्दाफाश किया है। यह गिरोह 4 राज्यों में सक्रिय था और पुलिस ने इनके पास से लाखों के मोबाइल जब्त किए हैं। यह गिरोह लंबे समय से पुलिस के लिए सिरदर्द बना हुआ था, अब कहीं जाकर पुलिस ने राहत की सांस ली है। आइए इस खबर के बारे में और अधिक जानते हैं।
4 राज्यों में सक्रिय गिरोह
पुलिस को पिछले काफी दिनों से मोबाइल फोन चोरी होने की शिकायतें मिल रही थी। पुलिस ने इन शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए साइबर सेल को एक्टिव किया। साइबर सेल ने चोरी हुए मोबाइल को ट्रैक करना शुरू किया। पुलिस के प्रयास रंग लाए और उन्होंने इस बड़े गिरोह पर शिकंजा कस दिया। पुलिस की जांच पड़ताल में सामने आया कि यह गिरोह महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में सक्रिय है।
जब्त मोबाइलों की कीमत 50 लाख से अधिक
पुलिस ने इस चोर गिरोह से जो सामान जब्त किया है उसकी बाजार कीमत करीब 50 लाख रुपए से अधिक बताई जा रही है। पुलिस ने इस कार्रवाई में करीब 211 मोबाइल जब्त किए हैं। अब पुलिस मोबाइल चोरी की शिकायत दर्ज करवाने वाले मालिकों को जल्द ही इन मोबाइलों की सुपुर्दगी देगी। जब्त मोबाइलों में से कई काफी महंगी कीमत के भी हैं।
पुलिस ने क्या कहा?
शहडोल के एडीजीपी डीसी सागर ने बताया कि हमें पिछले काफी समय से फोन चोरी की शिकायतें मिल रही थीं। हमनें शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए टीम का गठन किया और साइबर सेल की भी मदद ली। पुलिस के प्रयास रंग लाए और हम जल्द ही इस मोबाइल चोर गिरोह का पर्दाफाश करने में कामयाब रहे। इस गिरोह की जड़े 4 राज्यों तक फैली हुई हैं। फिलहाल आरोपियों से पूछताछ की जा रही है जिसमें और भी कई अहम खुलासे हो सकते हैं।
यह भी पढ़ें: