Shahdol News: बिना तलाक लिए पति ने की दूसरी शादी तो पहली पत्नी पहुंची पुलिस के पास
Shahdol News: शहडोल। मध्य प्रदेश के शहडोल में एक व्यक्ति ने बिना अपनी पत्नी को तलाक दिए ही दूसरी शादी कर ली। पति की इस हरकत से परेशान पत्नी पुलिस के पास पहुंची और मामले की शिकायत कर पति के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की। मामला केशवाही के सकरा गांव का है। महिला ने पुलिस से शिकायत कर बताया कि उसका गुजर बसर नहीं हो पा रहा है, और पति से उसका संपर्क भी नहीं हो रहा है, पुलिस उसके पति की तलाश कर उसके विरुद्ध कार्यवाही करें।
5 वर्ष पहले हुआ था महिला का विवाह, नहीं है बच्चे
अब तक मिली जानकारी के अनुसार केशवाही चौकी क्षेत्र के सकरा गांव की रहने वाली महिला ममता सिंह ने बताया कि उसका विवाह धनपत सिंह से 5 वर्ष पहले हुआ था। दोनों पति-पत्नी के अभी बच्चे नहीं हैं। पति धनपत सिंह आए दिन महिला से छोटी-छोटी बातों को लेकर विवाद करता था। अब दो माह से उसका पति घर छोड़कर चला गया है। महिला ममता सिंह ने जब पति का पता लगाया तो पता लगा कि उसके पति ने दूसरा विवाह कर लिया है। पति की तलाश करते-करते महिला थक गई है लेकिन उसके पति का पता नहीं चल पाया है।
महिला ने कहा, उसके पास खाने के भी पैसै नहीं हैं
आखिर में पति के न मिलने से परेशान होकर महिला पुलिस के पास पहुंची है और रविवार सुबह मामले की शिकायत (Shahdol News) पुलिस से की। अपनी शिकायत में महिला ने कहा है कि कि उसे घर में खर्च करने के लिए पैसे नहीं है, और खाने के लिए वह अपने रिश्तेदारों से मांग कर अपना गुजर बसर कर रही है। पुलिस उसके पति को तलाश कर उसके विरुद्ध कार्रवाई करें।
(शहडोल से इरफान खान की रिपोर्ट)
यह भी पढ़ें:
Husband Wife Death: अनूठा प्रेम, सात जन्मों का साथ, पति-पत्नी ने एक साथ दुनिया को कहा अलविदा
MP Police Recruitment: मध्य प्रदेश में पुलिस विभाग में बंपर भर्ती, 8500 से अधिक नई भर्तियां