मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Shahdol Police News: साइबर ठगी का नया तरीका, FIR की जानकारी लेकर ब्लैकमेल कर रहे हैं लोगों को

ठग पुलिस द्वारा लोगों की गई ऑनलाइन FIR की जानकारी लेकर उनसे संपर्क कर पहले उनके अपराध की विस्तृत जानकारी लेते हैं।
06:59 PM Feb 03, 2025 IST | Sunil Sharma

Shahdol Police News: शहडोल। देश और प्रदेश में इन दिनों डिजिटल अरेस्ट एवं साइबर ठगी के नए-नए मामले आ रहे हैं। साइबर ठगी का ऐसा ही एक नया मामला एमपी के शहडोल जिले के बुढार थाना क्षेत्र से सामने आया है। यहां ठग पुलिस द्वारा लोगों की गई ऑनलाइन FIR की जानकारी लेकर उनसे संपर्क कर पहले उनके अपराध की विस्तृत जानकारी लेते हैं। इसके बाद खुद को शहडोल एसपी ऑफिस में पदस्थ पुलिस अधिकारी बता कर उन्हें डरा-धमका ठगी करने का प्रयास करते हैं। परंतु शहडोल पुलिस ने साइबर ठगी के इस कृत्य को असफल कर दिया।

साइबर ठगी के नए तरीके में ऐसे करते हैं ठगी

दरअसल इन दिनों पुलिस की आनलाइन FIR निकाल कर ठग पहले ही संबंधित व्यक्ति के बारे में पूरी जानकारी जुटा लेते हैं। फिर उनके अपराधों की जानकारी देकर उससे बचने का उपाय बता उनसे पैसों की मांग करते हैं। इससे कई लोग उनके झांसे में आकर धोखाधड़ी और ठगी का शिकार हो जाते है तो कुछ लोग इस साइबर ठगी के प्रति जागरूक होने के कारण उनके झांसे में नहीं आते और बच जाते हैं।

पुलिस ने बचा लिया ठगी का शिकार होने से

इसी तरह के एक मामले में शहडोल जिले के बुढार थाना क्षेत्र के लखेरन टोला निवासी कृष्ण कुमार चतुर्वेदी के मोबाइल पर एक अंजान नंबर से फोन आया। फोन करने वाले शख्स ने खुद को शहडोल एसपी ऑफिस में पदस्थ अधिकारी बताते हुए पहले तो कृष्ण कुमार के अपराधों का चिट्ठा खोल दिया। फिर उसे हाल ही एक मारपीट के मामले की विस्तृत जानकारी देते हुए इस मामले में जेल जाने से बचने के लिए उपाय बताते हुए पैसों की मांग की। अपने अपराध का इतिहास सुनकर चतुर्वेदी का उस पर विश्वास हो गया और वह पैसा देने ही वाला था, लेकिन उसके पहले उसने बुढार पुलिस (Shahdol Police News) से संपर्क किया। तब बुढार पुलिस ने समझाइश देकर ठगी का शिकार होने से बचा लिया। जागरूक युवक बुढार पुलिस से संपर्क कर ठग के झांसे में नहीं आया और समय रहते साइबर ठगी का शिकार होने से बच गया।

थाना प्रभारी ने दी यह जानकारी

इस पूरे मामले में बुढार थाना प्रभारी संजय जैसवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि बिहार का एक युवक उनके पास आया। उसे उसके अपराधों की जानकारी देकर उससे निपटने के लिए ठग द्वारा पैसों की मांग की जा रही थी। लेकिन युवक ने समय रहते पुलिस से संपर्क किया और ठगी का शिकार होने से बच गया।

(शहडोल से इरफान खान की रिपोर्ट)

यह भी पढ़ें:

Gwalior Crime News: बिरयानी खाई, हाथ धोकर चल दिए, पैसे मांगे तो डंड़ों, लातों से जमकर पीटा, वीडियो हुआ वायरल

Betul Fraud News: युवाओं को नौकरी का झांसा देकर ठगे लाखों रुपए, पुलिस ने दिया कार्रवाई का आश्वासन

Jabalpur Fraud News: जबलपुर के बिल्डर ने की करोड़ों की धोखाधड़ी, FIR दर्ज हुई तो फरार हुआ

Tags :
Madhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh NewsMp Crime newsmp firstMP First NewsMP Latest NewsMP newsonline fraud newsshahdol city newsShahdol Crime Newsshahdol local newsShahdol Police Newsएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़मध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article