Shivpuri Crime News: छात्रा ने रची खुद के अपहरण की साजिश, बैग में धमकी भरी चिट्ठी छोड़कर हुई थी लापता, ऐसे हुआ खुलासा
Shivpuri Crime News शिवपुरी: मध्य प्रदेश के शिवपुरी में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। बदरवास कस्बे में 9 कक्षा की छात्रा ने घर से भागने से पहले खुद के अपहरण की साजिश रची। क्षेत्र में स्कूल बैग लावारिश हाल में मिलने बाद हड़कंप मच गया। छात्रा के बैग में धमकी भरी चिट्ठी भी मिली थी। क्या है पूरा मामला आइए विस्तार से जानते हैं।
घर से भागने से पहले छात्रा ने रची खुद के अपहरण की साजिश
छात्रा ने घर से भागने से पहले एक नोट लिखकर बैग में छोड़ दिया। प्रत्र में लिखा था, "अगर किसी ने भी खोजने कोशिश की तो हम छात्रा के भाई को जानते हैं। किसी दिन उसे भी उठा ले जाएंगे।" धमकी भरी चिट्ठी से पुलिस के भी हाथ-पांव फूल गए थे। बदरवास पुलिस ने साइबर टीम की मदद लेकर छात्रा को गुना जिले के बाईपास से बरामद कर लिया है। पुलिस ने छात्रा के साथ गुना के रहने वाले छात्र भी मिला है। पुलिस पूछताछ में छात्रा ने खुलासा किया है कि, धमकी भरी चिट्ठी घरवालों को धमकाने के लिए खुद लिखी थी। फिलहाल पुलिस ने छात्रा को उसके परिजनों के हवाले कर दिया है।
कोचिंग में गुना के छात्र से मिली थी छात्रा
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, बदरवास कस्बे की रहने वाली 9वीं कक्षा की छात्रा गुना के रहने वाले छात्र से कोचिंग में मिली थी। छात्र गर्मी की छुट्टी में बदरवास के रहने वाले अपने मामा के यहां आया हुआ था। इसी बीच वह भी कोचिंग जाने लगा। कोचिंग में ही दोनों की मुलाकात हुई। गर्मी की छुट्टी के बाद छात्र अपने घर गुना चला गया था। इस दौरान भी दोनों फेसबुक और इंस्टाग्राम पर एक दूसरे से संपर्क में थे।
घर से भागने से पहले छात्रा ने रची बड़ी साजिश
छात्र और छात्रा दोनों ने इस बीच घर से भागने का मन बना लिया। इसके लिए छात्रा ने बड़ी साजिश (Shivpuri girl kidnapping) रची। घर वाले छात्रा का पीछा न करें इसके लिए साजिश रची गई थी। छात्रा ने घर छोड़ने से पहले एक धमकी भरी चिट्टी लिखकर अपने बैग में रख दी। फिर, कस्बे के कुएं के पास बैग छोड़ कर छात्रा लापता हो गई थी। लड़की के लापता होने पर परिजन काफी परेशान थे। वहीं, क्षेत्र में लावारिस बैग मिलने और बैग में धमकी भरी चिट्ठी मिलने से परिजन भी घबरा गए थे। कस्बे में छात्रा का बैग लावारिश हाल में मिलने और बैग में धमकी भरी चिट्ठी मिलने से परिजनों में दहशत फैल गई थी।
नोटबुक से छात्रा तक पहुंची पुलिस
लापता छात्रा को तलाशने में जुटी पुलिस को कोई सुराग (Shivpuri Crime News) नहीं लग पा रहा था। पुलिस ने छात्रा के बैग की जांच की तो नोटबुक में लिखा एक अनजान मोबाइल नंबर मिला। पुलिस ने साइबर सेल की मदद से मोबाइल नंबर का पता किया तो मोबाइल नंबर की लोकेशन गुना में मिली। इसके बाद नंबर ट्रेस करते हुए पुलिस की टीम गुना पहुंची।
परिजनों ने कार्रवाई से किया इनकार
आखिरकार पुलिस ने गुना बाईपास ने छात्रा को बरामद कर लिया। छात्रा के साथ एक 14 वर्षीय छात्र भी मिला। छात्रा को बरामद कर पुलिस ने उसके साथ एक 14 साल का छात्र भी था। वहीं, इस पूरे मामले में बदरवास थाना प्रभारी रवि चौहान का कहना है, "14 साल की छात्रा को बरामद कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। परिजनों ने कार्रवाई से इनकार किया है।"
ये भी पढ़ें: Bulldozer Action in Indore: तहसीलदार पर गोली चलाना पड़ा भारी, कब्जाधारी सुरेश पटेल के आलीशान बंगले पर चला बुलडोजर
ये भी पढ़ें: NCL सिंगरौली के बड़े अधिकारियों के घर CBI की रेड, जानिए क्या है पूरा मामला?