Shivpuri Crime News: पति की हैवानियत, पत्नी की आंख, चेहरे और गुप्तांग पर किए वार
Shivpuri Crime News: शिवपुरी। शिवपुरी जिले के पोहरी कस्बे में एक पति ने अपनी पत्नी के चरित्र पर शक के चलते उस पर बर्बरतापूर्वक हमला कर उसे घायल कर दिया। आरोपी ने पत्नी की आंखों पर हमला किया और गुप्तांग सहित शरीर के अन्य हिस्सों पर भी वार किए। घायल महिला को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
तीन साल पहले हुई थी शादी, पति को था अवैध संबंधों का शक
ग्राम ककरौआ निवासी हमीद खान की 24 वर्षीय बेटी शहनाज की शादी तीन साल पहले ग्राम चकराना निवासी छोटू खान से हुई थी। दोनों पोहरी में अकेले रहते थे, जहां छोटू मोबाइल की दुकान पर काम करता था। पति को संदेह था कि उसकी पत्नी का पड़ोसी युवक से अवैध संबंध है। इसी को लेकर दोनों के बीच विवाद होता रहता था। तीन महीने पहले हुए झगड़े के बाद शहनाज अपने मायके चली गई थी, लेकिन चार दिन पहले छोटू उसे वापस ले आया था।
पत्नी के मोबाइल को लेकर भड़का विवाद, फिर किया निर्मम हमला
बुधवार दोपहर छोटू को शक हुआ कि पड़ोसी युवक ने शहनाज को मोबाइल दिया है। उसने जब पत्नी से मोबाइल मांगा और शहनाज ने इनकार किया तो विवाद बढ़ गया। गुस्से में आकर छोटू ने हंसिया और चाकू से पत्नी पर ताबड़तोड़ वार कर दिए। उसने आंखें फोड़ने का प्रयास किया और शरीर के कई हिस्सों पर हमला (Shivpuri Crime News) किया। इतना ही नहीं, आरोपी ने उसके गुप्तांग पर भी हमला कर उसे दर्दनाक चोटें पहुंचाई।
वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। बाद में वह अपने साढू (छोटी बहन के पति) इमरान की दुकान पर पहुंचा और कहा, "मैं अपनी पत्नी को खत्म कर आया हूं।" इमरान जब घर पहुंचा तब शहनाज को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।
भागते वक्त पुलिया से गिरा आरोपी, पुलिस ने किया गिरफ्तार
पोहरी एसडीओपी सुजीत सिंह भदौरिया ने बताया कि आरोपी के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर उसकी तलाश की जा रही थी। पुलिस को देख छोटू भागने की कोशिश में पुलिया से नीचे कूद गया, जिससे उसके हाथ-पैर में फ्रैक्चर हो गया। इसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।
बाल-बाल बची महिला की आंख, पलकों पर लगाने पड़े टांके
घायल महिला का इलाज कर रहे डॉ. संजय राठौर ने बताया कि महिला की आंखों, प्राइवेट पार्ट और शरीर के अन्य हिस्सों पर धारदार हथियार (Shivpuri Crime News) के निशान हैं। हालांकि, उसकी आंखें सुरक्षित हैं, लेकिन पलकों पर टांके लगाने पड़े हैं। इस घटना ने पूरे क्षेत्र को झकझोर कर रख दिया है। पुलिस आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की तैयारी कर रही है।
(शिवपुरी से कपिल मिश्रा की रिपोर्ट)
यह भी पढ़ें:
Indore Rape Case: शादी का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म, बीजेपी नेत्री के बेटे पर गंभीर आरोप