मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Shivpuri Firing : अतिक्रमण हटाने पहुंची राजस्व टीम पर फायरिंग, बंधक बनाकर लाठी-डंडे और कुल्हाड़ी से किया हमला

Shivpuri News शिवपुरी : शिवपुरी जिले के सिरसौद थाना क्षेत्र के जसराजपुर गांव में तहसील न्यायालय के आदेश पर राजस्व और पुलिस की टीम अतिक्रमण हटाने पहुंची थी। इस दौरान अतिक्रमण करने वाले परिवार ने राजस्व और पुलिस टीम (Shivpuri...
10:36 AM Jun 29, 2024 IST | Pavan Dwivedee

Shivpuri News शिवपुरी : शिवपुरी जिले के सिरसौद थाना क्षेत्र के जसराजपुर गांव में तहसील न्यायालय के आदेश पर राजस्व और पुलिस की टीम अतिक्रमण हटाने पहुंची थी। इस दौरान अतिक्रमण करने वाले परिवार ने राजस्व और पुलिस टीम (Shivpuri firing) पर फायरिंग कर दी और उन्हें बंधक बनाकर लाठी-डंडो और कुल्हाड़ी से हमला कर मारपीट भी की। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

राजस्व टीम को बनाया बंधक
मिली जानकारी के अनुसार जसराजपुर गांव में शिवपुरी तहसील की राजस्व टीम के निरीक्षक राजेश वर्मा और पटवारी हरि वर्मा व पराग संदीप वर्मा धारा 250 का कब्जा देने हेतु गए थे। इसी के चलते वहां पर पूरी टीम को कब्जा करने वाले और उनके रिश्तेदारों ने बंदूक की नोक पर बंधक बना लिया।

डराने के लिए की फायरिंग
राजस्व और पुलिस की टीम को डराने के लिए हवाई फायरिंग (Shivpuri firing) भी की गई और लाठी से राजस्व निरीक्षक की पिटाई की गई। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर सभी बंधकों को मुक्त कराया। इस संबंध में सिरसौद थाना पहुंच कर पीड़ित राजस्व टीम ने शिकायत दर्ज कराई है। वहीं पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें:Singer Suicide Case: भजन गायक ने पत्नी की प्रताड़ना से परेशान होकर की आत्महत्या, मौत से पहले बनाया VIDEO

यह भी पढ़ें:Bhind Murder Mystery: मौत के 52 दिन बाद जिंदा निकली महिला, पुलिस का भी चकराया सिर, सस्पेंस जारी

Tags :
firing on administration teamMp Crime newsMP Latest Crime NewsMP Trending NewsShivpuri CrimeShivpuri Crime NewsShivpuri EncroachmentShivpuri News

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article