Shivpuri Fraud Case: ग्लू गन से तैयार करते थे नकली अंगूठे की छाप फिर करते थे ठगी, एक गिरफ्तार
Shivpuri Fraud Case: शिवपुरी। शिवपुरी जिले के खनियाधाना क्षेत्र में भोले-भाले आदिवासियों को केवाईसी (KYC) के नाम पर ठगकर उनके बैंक खातों से लाखों रुपये निकालने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए खनियाधाना पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। हालांकि एक महिला सहित तीन आरोपी पुलिस के पहुंचने से पहले ही फरार हो गए।
यह गिरोह ग्लू गन से नकली अंगूठे (थंब क्लोन) बनाकर एईपीएस (AEPS) के जरिए खाते से रकम निकालता था। गिरोह के सदस्य पिछले तीन सालों से इस तरह की ठगी को अंजाम दे रहे थे और अब तक 200-250 लोगों से करीब 20 लाख रुपये की धोखाधड़ी कर चुके थे। गिरोह ने ठगी के पैसों से खनियाधाना के राजापुर चौराहा पर 5 लाख रुपये में एक प्लॉट खरीदा था और वहां आठ दुकानें बनवा ली थीं।
ऐसे हुआ ठगी का खुलासा
ग्राम गता झलकोई निवासी बल्लो बाई पति दयाराम आदिवासी (40 वर्ष) ने 11 फरवरी 2025 को थाना खनियाधाना में शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया कि चार-पांच महीने पहले वे मजदूरी के लिए सिमलार गए थे, जहां रूपेपुर निवासी भूपेन्द्र लोधी ने उनके और अन्य मजदूरों के आधार कार्ड की केवाईसी कराने के नाम पर उनकी अंगुलियों और अंगूठों पर किसी चिपचिपे पदार्थ की परत लगाई और फिर स्कैन कराया। बाद में, जब बल्लो बाई अपने खाते से पैसे निकालने गईं तो पता चला कि 5, 7 और 9 अक्टूबर 2024 को उनके खाते से 30,000 रुपये निकाले जा चुके हैं। जांच में सामने आया कि भूपेन्द्र लोधी ने ग्लू गन से नकली अंगूठे बनाकर उनके खाते से पैसे निकाले थे।
पुलिस ने की त्वरित कार्रवाई
पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल एक टीम गठित की। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक और एसडीओपी पिछोर के मार्गदर्शन में खनियाधाना पुलिस ने 11 फरवरी को आरोपी भूपेन्द्र लोधी को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में भूपेन्द्र लोधी ने कबूल किया कि उसके पास खुद की कियोस्क बैंक है और वह अपने साथी धर्मवीर यादव (लौटन, मायापुर), करीना लोधी (कछुआ, पिछोर) और महावीर यादव (लौटन, मायापुर) के साथ मिलकर आदिवासियों को ठगता (Shivpuri Fraud Case) था। ये लोग 2022 से लगातार ग्लू गन से नकली अंगूठे बना रहे थे और अब तक 200-250 लोगों से करीब 20 लाख रुपये ठग चुके थे।
पुलिस को मिले अहम सुराग, बड़ी मात्रा में बरामदगी
पुलिस ने आरोपी के पास से 161 नकली थंब क्लोन (ग्लू से बनाए गए), वीवो कंपनी का मोबाइल, ग्लू गन और 5 ग्लू स्टिक, एक ओटीजी, एक थंब स्कैनर एवं 30,000 रुपये नकद बरामद किए हैं। नकली थंब क्लोन को अलग-अलग पन्नियों में रखा गया था, जिसमें संबंधित व्यक्ति का नाम, आधार नंबर और बैंक का नाम भी लिखा था। पुलिस आरोपी का रिमांड लेकर उससे और जानकारी जुटा रही है। गिरोह के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी (Shivpuri Fraud Case) के लिए पुलिस टीम सक्रिय है। इसके अलावा, ठगी के पैसों से खरीदी गई संपत्ति को जब्त करने की भी कार्रवाई की जा रही है।
(शिवपुरी से कपिल मिश्रा)
यह भी पढ़ें:
Betul Fraud News: युवाओं को नौकरी का झांसा देकर ठगे लाखों रुपए, पुलिस ने दिया कार्रवाई का आश्वासन
MP Fraud News: ग्वालियर में पंचायत टेंडर दिलाने के नाम पर लाखों की ठगी