Shivpuri Murder News: पति ने गला काट कर दी पत्नी की हत्या, फिर थाने पहुंचकर पुलिस को दी सूचना
Shivpuri Murder News: शिवपुरी। जिले में एक पति ने अपनी पत्नी के चरित्र पर संदेह के कारण उसकी हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि घर पहुंचे पति ने चाकू से पत्नी का गला काट कर उसकी हत्या की और हत्या के बाद मौके से भाग गया। यहां से उसने थाने पहुंच कर पुलिस को पूरी वारदात की जानकारी दी। जिस पर पुलिस ने घर पहुंच कर पत्नी के लहूलुहान शव को कब्जे में लिया। सूचना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले (Shivpuri Murder News) की जांच शुरू कर दी हैं। घटना शुक्रवार की दोपहर शिवपुरी जिले के बदरवास कस्बे में घटित हुई।
हत्या के बाद थाने जाकर पुलिस को बताई पूरी कहानी
अब तक मिली जानकारी के अनुसार बदरवास कस्बे के वार्ड 7 का रहने वाला बुन्देल सिंह जाटव दोपहर बदरवास थाने पंहुचा। बुन्देल सिंह के हाथ खून से सने हुए थे। यहां उसने पुलिस को जानकारी दी कि उसने अपनी पत्नी की गला काटकर हत्या कर दी। तत्काल पुलिस ने बुन्देल सिंह के घर जाकर देखा तो छोटी बाई (40) का लहूलुहान शव कमरे पड़ा था।
पत्नी के चरित्र पर करता था शक
बताया गया हैं कि बुन्देल सिंह जाटव और छोटी बाई के दो बेटे और एक बेटी हैं। बुन्देल सिंह बदरवास में जैकिट सिलाई की मजदूरी का काम करता था। पिछले दो सालों से बुन्देल सिंह अपनी पत्नी के चरित्र पर शक करता हुआ आ रहा था। इसके चलते बुन्देल सिंह जैकिट सिलाई के गोदाम पर ही रुका रहता था। वह जब भी घर आता तब उसका झगड़ा पत्नी के साथ हो जाता था। चूंकि बुन्देल सिंह के घर पर हमेशा कोई न कोई बेटा या बेटी रहते थे तो उनके द्वारा झगडे को शांत करा दिया जाता था।
पुलिस ने किया गिरफ्तार
शुक्रवार की दोपहर बुन्देल सिंह अपने घर पंहुचा जहां अपनी पत्नी अकेली मिल गई। इसके बाद बुन्देल सिंह ने अपनी पत्नी की धारदार चाक़ू से हत्या कर दी। इसके बाद बुन्देल सिंह घर से फरार होकर थाने पहुंच गया, जहां उसने अपनी पत्नी की हत्या करने की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने जब घर जाकर देखा तो महिला की लाश खून से सनी हुई पड़ी हुई थी। बदरवास थाना प्रभारी रवि चौहान का कहना है कि आरोपी के खिलाफ हत्या की धाराओं में मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
यह भी पढ़ें:
आरोपी को चाचा कहती थी पीड़िता…, MP में फिर रिश्ते हो गए शर्मसार
Gwalior Crime News: पोहे के बजाय काजू-बादाम खाने को दिए तो नवविवाहिता ने कर ली आत्महत्या!