Shivpuri News: झाड़फूंक के शिकार 6 माह के मासूम की उपचार के दौरान मौत, तांत्रिक ने आग पर लटका दिया था उल्टा

तांत्रिक रघुवीर धाकड़ ने झाड़-फूंक के नाम पर मासूम मयंक धाकड़ को आग के ऊपर उल्टा लटका दिया। इस कृत्य से बच्चा गंभीर रूप से झुलस गया और आंखों में धुआं भरने से उसकी हालत और बिगड़ गई। बाद में उपचार के दौरान उसकी मृत्यु हो गई।
shivpuri news  झाड़फूंक के शिकार 6 माह के मासूम की उपचार के दौरान मौत  तांत्रिक ने आग पर लटका दिया था उल्टा

Shivpuri News: शिवपुरी। मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में झाड़फूंक के नाम पर हुई क्रूरता के चलते छह माह के एक मासूम की मौत के बाद परिजनों ने शव को दफना दिया था। हालांकि, पुलिस अब न्यायिक प्रक्रिया के तहत शव को कब्र से निकालकर पोस्टमार्टम कराएगी, जिससे आरोपी तांत्रिक के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो सके। आपको बता दें कि इस मामले में बच्चे के परिजनों ने तांत्रिक को बचाने का प्रयास भी किया था और बच्चे के चाय बनाते समय जलने की बात कही थी।

Shivpuri Crime News in Hindi

अंधविश्वास के चलते गई मासूम की जान

13 मार्च को कोलारस थाना क्षेत्र के ग्राम रामनगर में तांत्रिक रघुवीर धाकड़ ने झाड़-फूंक के नाम पर मासूम मयंक धाकड़ को आग के ऊपर उल्टा लटका दिया। इस कृत्य से बच्चा गंभीर रूप से झुलस गया और आंखों में धुआं भरने से उसकी हालत और बिगड़ गई। परिजनों ने उसे ग्वालियर के कमलाराजा अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन मंगलवार को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मृत्यु के बाद बालक के परिजनों ने बिना पोस्टमार्टम कराए शव को सिरसौद थाना क्षेत्र के खेरौना गांव में दफना दिया।

Shivpuri Crime News

पुलिस शव को निकलवाकर कराएगी पोस्टमार्टम

घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने आरोपी तांत्रिक रघुवीर धाकड़ को गिरफ्तार कर लिया और अब न्यायिक प्रक्रिया के तहत बच्चे का शव निकालकर पोस्टमार्टम (Shivpuri News) कराने की तैयारी में है। कोलारस थाना प्रभारी रवि चौहान ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी, ताकि आरोपी के खिलाफ सख्त कानूनी कदम उठाया जा सके।

(शिवपुरी से कपिल मिश्रा की रिपोर्ट)

यह भी पढ़ें:

Narmada Crime News: पत्नी के रोज-रोज की धमकी से परेशान पति लगा रहा था फांसी, फिर ऐसे बची युवक की जान!

Shivpuri Crime: छह माह के मासूम को आग पर उल्टा लटकाया, आंखों की रोशनी गई, मामला दर्ज

MP MLA Cases: सांसद-विधायकों के खिलाफ 19 आपराधिक मामले लंबित, हाईकोर्ट के सवाल पर सरकार ने दिया जवाब

Tags :

.