Shivpuri News: रस्सी से बंधे युवक पर होमगार्ड ने बरसाए लात-घूंसे, विधायक पर की अभद्र टिप्पणी

Shivpuri News: शिवपुरी जिले के मायापुर थाने में पदस्थ एक होमगार्ड द्वारा रस्सी से बंधे युवक के साथ मारपीट करते का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। मारपीट के दौरान वीडियो में होमगार्ड पिछोर विधायक...
shivpuri news  रस्सी से बंधे युवक पर होमगार्ड ने बरसाए लात घूंसे  विधायक पर की अभद्र टिप्पणी

Shivpuri News: शिवपुरी जिले के मायापुर थाने में पदस्थ एक होमगार्ड द्वारा रस्सी से बंधे युवक के साथ मारपीट करते का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। मारपीट के दौरान वीडियो में होमगार्ड पिछोर विधायक पर अभद्र टिप्पणी भी करते दिखाई दे रहा है। वीडियो सामने आने के बाद पिछोर विधायक ने एक वर्ग विशेष को टारगेट करने का आरोप लगाया है। विधायक ने कहा कि अगर ऐसे कृत्य नहीं रुके तो वह विधायकी से इस्तीफा दे देंगे।

जानकारी के मुताबिक, पिछोर के छिरवाया निवासी रवींद्र लोधी का मायापुर थाना क्षेत्र के सालोरा दाखली गांव के रहने वाले अमित यादव के साथ पैसों के लेनदेन को लेकर विवाद चल रहा था। दो दिन पूर्व मायापुर में लोधी और अमित के बीच विवाद बढ़ गया। इस विवाद में अमित यादव अपने कुछ साथियों के साथ रवींद्र लोधी को जबरन अपने गांव सालोरा दाखली ले पहुंचा।

चोरी और सीनाजोरी

गांव ले जाकर अमित ने रवींद्र को एक बिजली के खंबे से बांध दिया और उसके साथ जमकर मारपीट की। इसके बाद अमित यही नहीं रुका उसने 100 नंबर डायल कर पुलिस को यह सूचना दी कि रवींद्र ने उसके घर से चोरी की है और उसे रंगे हाथों पकड़ लिया है। सूचना के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची। इस टीम में होमगार्ड सुरेंद्र चौहान ने आते ही रस्सी से बंधे रवींद्र लोधी को पीटना शुरू कर दिया।

विधायक पर की टिप्पणी

जिस समय होमगार्ड सुरेंद्र रस्सी से बंधे रवींद्र को पीट रहे थे उसी दौरान वह पिछोर विधायक प्रीतम लोधी को लेकर भी टिप्पणी कर रहे थे। होमगार्ड वीडियो में कहते हुए सुनाई दे रहे हैं, "जब से प्रीतम लोधी विधायक बना है तुम लोगों ने अति कर दी है।"

विधायक ने क्या कहा?

इधर वीडियो सामने आने के बाद पिछोर विधायक प्रीतम लोधी ने एक वीडियो जारी कर अपनी पीड़ा जाहिर की। उन्होंने कहा, "एक वर्ग विशेष के लोगों को निशाना बनाया जा रहा है। इस कृत्य से मैं मानसिक रूप से परेशान हूं। बार-बार मुझे और मेरे कार्यकर्ताओं को निशाना बनाया जा रहा है। इन घटनाओं से मेरा मन काफी दुखी है। अगर यह कृत्य नहीं रुके तो मैं विधायकी से इस्तीफा दे दूंगा।"

होमगार्ड लाइन हाजिर

इस मामले में मायापुर थाना प्रभारी नीतू सिंह का कहना है कि अमित यादव की शिकायत पर रवींद्र लोधी के खिलाफ रंगदारी की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया था। वीडियो सामने आने के बाद सच्चाई कुछ और सामने आ रही है। इस मामले की गहनता से जांच की जाएगी। वीडियो सामने आने के बाद एसपी अमन सिंह राठौड़ ने होमगार्ड सुरेंद्र चौहान को लाइन हाजिर कर दिया है।

यह भी पढ़ें:

Amarwara : छिंदवाड़ा के बाद अमरवाड़ा भी हारी कांग्रेस, विधानसभा उप चुनाव में जीते भाजपा के कमलेश

Amit Shah Indore Visit: गृह मंत्री अमित शाह कल करेंगे इंदौर विजिट, एक पेड़ मां के नाम अभियान में होंगे शामिल

Drunk Teacher in Dindori: डिंडोरी में 11 सरकारी शिक्षक नियमित रूप से शराब पीकर आते हैं स्कूल

Tags :

.