Singer Suicide Case: भजन गायक ने पत्नी की प्रताड़ना से परेशान होकर की आत्महत्या, मौत से पहले बनाया VIDEO

Singer Suicide Case: ग्वालियर में शुक्रवार को एक भजन गायक ने पत्नी की प्रताड़ना से तंग आकर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या से पूर्व गायक ने एक वीडियो भी रिकॉर्ड किया था जिसे उसने अपने भाई को भेजा था। आइए जानते...
singer suicide case  भजन गायक ने पत्नी की प्रताड़ना से परेशान होकर की आत्महत्या  मौत से पहले बनाया video

Singer Suicide Case: ग्वालियर में शुक्रवार को एक भजन गायक ने पत्नी की प्रताड़ना से तंग आकर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या से पूर्व गायक ने एक वीडियो भी रिकॉर्ड किया था जिसे उसने अपने भाई को भेजा था। आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला?

डेढ़ साल से प्रताड़ित कर रही थी पत्नी

यह मामला जनकगंज थाना क्षेत्र के ढोली बुआ पुल के पास की है। यहां रहने वाले भजन गायक धर्मेंद्र झा (Dharmendra Jha) ने शुक्रवार को आत्महत्या कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। शुक्रवार को सुबह जब उनकी पत्नी नेहा कमरे में पहुंची तो धर्मेंद्र को पंखे से लटका हुआ पाया। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पहुंचाया।

पत्नी पर लगाए गंभीर आरोप 

आत्महत्या से पूर्व धर्मेंद्र ने एक लगभग 7 मिनट का वीडियो रिकॉर्ड किया था। इस वीडियो को उन्होंने अपने भाई को भेजा था। इस वीडियो में वह मानसिक रूप से काफी प्रताड़ित नजर आ रहे थे। वीडियो में वह कहते हुए दिखाई दे रहे हैं, "पत्नी ने दोस्त छुड़ा दिए और काम-धंधा भी छुड़ा दिया। मां जैसी भाभी पर गलत आरोप लगाए। मैंने जितनी प्रताड़ना झेली है उतनी कोई नहीं झेल सकता।"

भारतीय कानून को कोसा

धर्मेंद्र वीडियो में भारतीय कानून को भी कोसते हुए नजर आए। उन्होंने कहा, "देश के कानून ने औरतों को इतनी छूट दे दी है कि वह कभी भी किसी भी मर्द को फंसा सकती हैं। मैं एक बात पूछना चाहता हूं कि क्या सिर्फ आदमी ही हर बार दोषी होता है? अगर कानून अंधा नहीं है और उसकी थोड़ी सी भी आंख खुली है तो मैं एक गुहार लगा रहा हूं कि दोनों (पत्नी और उसका भाई) को कड़ी सजा दें।"

जांच में जुटी पुलिस

इस मामले में जनकगंज थाना प्रमुख विपेंद्र सिंह ने बताया कि पुलिस सूचना के बाद कुछ ही देर में मौके पर पहुंच गई थी। मृतक ने आत्महत्या करने से पूर्व अपने भाई को एक वीडियो बनाकर भेजा था। पुलिस इस वीडियो की गहनता से जांच कर रही है। जांच के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी।

यह भी पढ़ें: 

MP IAS Transfer: मध्य प्रदेश में 14 IAS अधिकारियों के तबादले, आदेश जारी

Freebies Scheme in MP: फ्रीबीज के चक्कर में बुरी फंसी मध्य प्रदेश सरकार, लगातार बढ़ कर्ज का बोझ

Madhya Pradesh Monsoon: मध्य प्रदेश में बारिश से कहीं राहत तो कहीं आफत, जगह-जगह जल भराव

Tags :

.