मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Teacher Video Leaked: ट्यूशन खत्म होने के बाद टीचर करता था बच्चों से गंदा काम, वीडियो लीक से मचा हड़कंप

Teacher Video Leaked: विदिशा। जिले के सिरोंज में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। सिरोंज में एक कलयुगी शिक्षक की करतूत सामने आई।
10:27 PM Jan 23, 2025 IST | Pushpendra

Teacher Video Leaked: विदिशा। जिले के सिरोंज में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। सिरोंज में एक कलयुगी शिक्षक की करतूत सामने आई। एक प्राइवेट कोचिंग चलाने वाले शिक्षक अपने यहां पढ़ने वाले छात्रों के साथ अप्राकृतिक कृत्य करता था। इतना ही नहीं शिक्षक वीडियो बनाकर छात्रों को ब्लैकमेल करता था।

वीडियो लीक ने मचाया हड़कंप

छात्रों का एक वीडियो लीक हो जाने पर हड़कंप मच गया। इसके बाद यह पूरा मामला सामने आया। उसके बाद शिक्षक से पीड़ित एक दो नहीं बल्कि कई छात्रों के परिजन थाने में पहुंचे और पुलिस से शिक्षक के खिलाफ मामला दर्ज कराया। बताया गया कि 25 से ज्यादा बच्चों के साथ इस प्रकार की करतूत की गई। आरोपी शिक्षक निजी स्कूल में पढ़ाता है, जो एक कमरे में कोचिंग चलाता था। पुलिस ने बच्चों की शिकायत के बाद मामला दर्ज करके आरोपी की तलाश शुरू कर दी।

टीचर की गंदी हरकत से परिजन हैरान

एडिशनल एसपी प्रशांत ने बताया कि सिरोंज में एक आठवीं में पढ़ने वाले बच्चे ने शिकायत की थी वह कोचिंग में पढ़ता था। टीचर के द्वारा कोचिंग खत्म हो जाने के बाद और बच्चो को रवाना करके उसके साथ अप्राकृतिक कृत्य किया। अभी तक पांच बच्चे सामने आ चुके है। उनके द्वारा शिकायत की गई है कि 28 वर्षीय सत्यम रघुवंशी जो प्राइवेट स्कूल में पढ़ाता है और कोचिंग भी चलाता है। पिछले कुछ महीनों के दौरान बच्चों के साथ उसने अप्राकृतिक कृत्य किया। पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज करके आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया और उससे पूछताछ की जा रही है।

(विदिशा से राहुल चिढ़ार की रिपोर्ट)

यह भी पढ़ें:

HMPV in Women: क्या गर्भावस्था के दौरान एचएमपीवी से हो सकता है खतरा? जानिए सबकुछ

MP Guest Teachers: एमपी के प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस से अतिथि शिक्षकों को हटाने की तैयारी, वजह जान हो जाएंगे हैरान

Tags :
accused arrestedCrime Newsdirty work with childrenMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh Newsmp firstMP First NewsMP Latest NewsMP newssironj newsteacher did dirty work with studentsTeacher Video LeakedTop NewsTrending NewsTuition teacher's video leakedVidisha newsViral Postएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़मध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article