Terrorist Attack Conspiracy: मध्य प्रदेश में बड़ी आतंकी साजिश नाकाम, इंडियन मुजाहिदीन का आतंकी गिरफ्तार

Terrorist Attack Conspiracy खंडवा: मध्य प्रदेश के आतंकवाद निरोधी दस्ते (Anti Terrorist Squad) ने एक महत्वपूर्ण सफलता हासिल करते हुए इंडियन मुजाहिदीन के एक कथित आतंकवादी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आतंकी सुरक्षा बलों पर बड़े हमले करने की योजना...
terrorist attack conspiracy  मध्य प्रदेश में बड़ी आतंकी साजिश नाकाम  इंडियन मुजाहिदीन का आतंकी गिरफ्तार

Terrorist Attack Conspiracy खंडवा: मध्य प्रदेश के आतंकवाद निरोधी दस्ते (Anti Terrorist Squad) ने एक महत्वपूर्ण सफलता हासिल करते हुए इंडियन मुजाहिदीन के एक कथित आतंकवादी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आतंकी सुरक्षा बलों पर बड़े हमले करने की योजना बना रहा था। आइए इस खबर के बारे में और अधिक जानते हैं।

एटीएस ने फैजान शेख नाम के आतंकी को खंडवा की सलूजा कॉलोनी के कन्हार मोहल्ले से उसके घर पर छापेमारी के बाद गुरुवार को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आतंकी की उम्र 34 साल बताई जा रही है। वह एक बड़े हमले की साजिश रच रहा था।

आतंकी के पास से बरामद हुई संदिग्ध सामग्री 

छापेमारी के दौरान एटीएस अधिकारियों ने इंडियन मुजाहिदीन, आईएसआईएस और अन्य आतंकवादी संगठनों से संबंधित जिहादी साहित्य की एक बड़ी सामग्री जब्त की। एटीएस ने आतंकी के पास से एक पिस्तौल, पांच जिंदा कारतूस, चार मोबाइल फोन और प्रतिबंधित संगठन स्टूडेंट इस्लामिक मूवमेंट ऑफ इंडिया के सदस्यता फॉर्म भी बरामद किए।

इस कार्रवाई को लेकर एटीएस के एक अधिकारी ने बताया, "जब्त किए गए मोबाइल फोन और डिजिटल डिवाइस में आईएम, जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर-ए-तैयबा सहित विभिन्न आतंकवादी संगठनों के जिहादी साहित्य, वीडियो और तस्वीरें थीं। फैजान सिमी के सदस्यों के संपर्क में भी पाया गया।"

सोशल मीडिया पर भी फैला रहा था आतंक का जाल 

उन्होंने कहा, "फैजान सोशल मीडिया, खासकर फेसबुक आईडी का इस्तेमाल आईएम और आईएसआईएस की विचारधाराओं का प्रचार करने के लिए कर रहा था। फैजान ने पाकिस्तान में मुजाहिदीन प्रशिक्षण शिविरों के वीडियो, जैश-ए-मोहम्मद प्रमुख मसूद अजहर और लश्कर-ए-तैयबा के आतंकवादियों के भाषण, कंधार विमान अपहरण के बारे में विवरण, मुल्ला उमर के बयान और अंसार गजवत-उल-हिंद (एजीएच) से संबंधित पोस्ट प्रसारित किए।"

मानव बम बनकर करने वाला था वारदात 

अधिकारी ने बताया, "फैजान अकेले ही हमला करने की योजना बना रहा था। वह काफी दिनों से सुरक्षा बल के जवानों और उनके परिवारों की गतिविधियों पर नजर रख रहा था। उसका उद्देश्य इंडियन मुजाहिदीन के यासीन भटकल और सिमी प्रमुख अबुल फजल जैसे आतंकवादियों की नकल करना था, ताकि पहचान हासिल की जा सके। अपनी योजना को अंजाम देने के लिए फैजान स्थानीय अवैध हथियार डीलरों और राज्य के बाहर के लोगों से संपर्क करके और भी पिस्तौल और कारतूस हासिल करने की कोशिश में था।"

एटीएस महानिरीक्षक डॉ. आशीष ने कहा, "मुख्यमंत्री मोहन यादव के नेतृत्व में राज्य ने आतंकवाद और राष्ट्र विरोधी गतिविधियों के प्रति शून्य-सहिष्णुता की नीति अपनाई है। गिरफ्तारी मध्य प्रदेश में कड़ी निगरानी बनाए रखने के लिए चल रहे प्रयास का हिस्सा है।"

एटीएस ने आतंकी को लिया रिमांड पर 

फैजान पर कठोर गैरकानूनी गतिविधियाँ (रोकथाम) अधिनियम, 1967 की धाराओं के तहत आरोप लगाए गए हैं। एटीएस ने फैजान को पूछताछ के लिए रिमांड पर लिया है, जिसका उद्देश्य उसके सहयोगियों और उसकी योजनाओं के बारे में जानकारी हासिल करना है। पिछले तीन वर्षों में मध्य प्रदेश एटीएस ने पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया से जुड़े 22 लोगों, आईएसआईएस से जुड़े छह, जमात-उल-मुजाहिदीन बांग्लादेश से जुड़े छह, हिज्ब-उत-तहरीर से जुड़े 16 और 55 अन्य संदिग्ध आतंकवादियों को गिरफ्तार किया है।

यह भी पढ़ें: 

MP Assembly Session: बीजेपी-कांग्रेस में अनुच्छेद-30 को लेकर टकराव की स्थिति, जानिए पूरा मामला

Ladli Behna Yojana: मोहन सरकार इस बार पहले ही डालने जा रही है 'लाडली बहना योजना' की किश्त, ये है वजह

Jyotiraditya Scindia Statement: कांग्रेस पिछले तीन चुनावों में मिलाकर भी 240 सीटें नहीं जीत पाई- ज्योतिरादित्य सिंधिया

Tags :

.