Truck Chori News: शुगर से भरा ट्रक हुआ था चोरी, पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर किया साजिश का खुलासा
Truck Chori News: इंदौर। इंदौर की तेजाजी नगर पुलिस ने हाल ही चोरी किए गए एक ट्रक को जप्त कर मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। मामले में एक आरोपी अभी भी फरार बताया जा रहा है जिसकी तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है। पुलिस ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि पकड़े गए आरोपियों ने ट्रक को चोरी करने के बाद उसमें भरी हुई शुगर को विभिन्न जगहों पर बेच दिया था। इसी के चलते पुलिस ने आरोपियों को चिन्हित कर गिरफ्तार कर लिया। सूत्रों ने आने वाले दिनों में कुछ और बड़े खुलासे करने की बात भी कही है।
#Indore : शक्कर (चीनी) से भरा ट्रक चोरी मामले में इंदौर की तेजाजी नगर पुलिस ने आरोपियों को दबोचा
इंदौर की तेजाजी नगर पुलिस ने कर्नाटक से आ रहे चीनी से भरे हुए ट्रक चोरी करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। ट्रक में करीब 3500 किलोग्राम चीनी भरी हुई थी। पुलिस ने इस पूरे… pic.twitter.com/NMYTxkC9sA
— MP First (@MPfirstofficial) October 4, 2024
यह है पूरा मामला
इंदौर की तेजाजी नगर पुलिस को पिछले दिनों फरियादी रिजवान खान ने शिकायती आवेदन देते हुए बताया था कि वह कर्नाटक से शुगर से भरा हुआ एक ट्रक लेकर इंदौर की ओर आ रहा था। ट्रक में लगभग 35000 किलोग्राम शुगर भरी हुई थी जो वह रायसेन में सप्लाई करने जा रहा था। यात्रा के दौरान जब वह नायता मुडला पेट्रोल पंप पहुंचा तो उसने वहां थोड़ी देर के लिए ट्रक खड़ा करके कुछ काम से चला गया, इसी दौरान ट्रक चोरी हो गया।
ड्राईवर पर था पुलिस को शक
फरियादी रिजवान की शिकायत पर इस पूरे मामले में पुलिस ने ट्रक चोरी के मामले (Truck Chori News) में प्रकरण दर्ज किया और पूरे मामले में काफी बारीकी से जांच पड़ताल शुरू कर दी। रिजवान ने पुलिस को इस बात की भी जानकारी दी थी कि ट्रक चालक परवेज खान और उसका छोटा भाई ट्रक लेकर जा रहे थे। इसके बाद इस पूरे मामले में पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले। ट्रक चालक के आने-जाने के फुटेज पुलिस को नहीं मिले। साथ ही ट्रक चालक परवेज खान द्वारा यह भी बताया जा रहा था कि वह ट्रक लेकर ट्रांसपोर्ट नगर गया लेकिन इसी दौरान पुलिस को जब सीसीटीवी फुटेज मिले तो ट्रक का आना-जाना उन रास्तों पर नहीं मिला।
सख्ती से पूछताछ में आरोपी ने बताई पूरी साजिश
इसके बाद पुलिस ने प्रारंभिक तौर पर ट्रक चालक परवेज खान को चिन्हित किया और उससे सख्ती से पूछताछ की तो उसने पूरी साजिश का खुलासा कर दिया। उसने बताया कि उसने अपने एक साथी सुल्तान खान जो कि चंदन नगर का रहने वाला है, साथ ही उसी का साथी सरवर खान भी चंदन नगर का ही रहने वाला है, उन्होंने ही ट्रक में भरी हुई शुगर को चुराकर उसे बेच दिया है और खाली ट्रक को आदिनाथ कॉलोनी नगर में छुपा दिया है। इसके बाद पुलिस ने इस पूरे मामले में आरोपित ट्रक चालक परवेज खान और उसके दो सहयोगियों सहित गिरफ्तार कर पूरे मामले का खुलासा कर दिया।
शुगर खरीदने वालों को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया
पकड़े गए आरोपियों ने पुलिस को बताया कि उन्होंने सुल्तान की मदद से 12000 किलोग्राम शुगर मोहिद्दीन उर्फ सोनू को चंदन नगर में बेच दिया। इसके बाद पुलिस ने शुगर खरीदने वाले मोहिद्दीन से पूछताछ की तो उसने बताया कि उसने 12000 किलोग्राम शुगर तकरीबन 3,38,000 में खरीदी। पकड़े गए आरोपियों ने इस बात का भी खुलासा किया कि उन्होंने परवेज से 12000 किलोग्राम शुगर खरीदी, उसके बाद उसने अन्य लोग जो धार और गुजरी के रहने वाले थे, उन्हें भी शुगर बेची है।
एक आरोपी अभी भी है फरार
फिलहाल पूरे ही मामले में पुलिस ने तमाम तरह से जांच पड़ताल कर पूरे मामले का खुलासा कर दिया है। पुलिस ने गिरफ्तार किए गए आरोपी परवेज, सुल्तान, मोहिद्दीन और सद्दाम से पूछताछ कर रही है, जबकि इस पूरे मामले में एक आरोपी सरवर साहब फरार चल रहा है। उसे जल्द गिरफ्ताकर करने के लिए पुलिस सर्च ऑपरेशन चला रही है।
यह भी पढ़ें:
Bhopal Crime News: आठवीं कक्षा की छात्रा से मां और अंकल के सामने छेड़छाड़, पुलिस के हाथ अब तक खाली
Indore Crime News: नाबालिग ने की फांसी लगाकर आत्महत्या, परिजन ने युवक पर लगाया परेशान करने का आरोप