मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Ujjain Love Jihad: उज्जैन में ‘लव जिहाद’, भिलाई का मुस्लिम युवक होटल में हिंदू युवती के साथ पकड़ा गया

सैफ अहमद, प्रकाश कुमार गुप्ता के नाम से भिलाई छत्तीसगढ़ की एक हिंदू युवती को लेकर उज्जैन महाकाल मंदिर के समीप होटल में ठहरा हुआ था।
11:59 AM Jan 05, 2025 IST | Sanjay Patidar

Ujjain Love Jihad: उज्जैन। भगवान महाकाल की नगरी उज्जैन में लव जिहाद का मामला सामने आया है। छत्तीसगढ़ के भिलाई में रहने वाला सैफ अहमद अपनी पहचान छिपा कर प्रकाश कुमार गुप्ता बनकर भिलाई की ही रहने वाली एक हिंदू युवती के साथ महाकाल मंदिर उज्जैन के समीप होटल एकलव्य में पकड़ा गया है। युवक-युवती के बारे में सूचना मिलने के बाद हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने दोनों का पीछा कर उनका वीडियो बनाया। उसके बाद जब दोनों होटल पहुंचे तो उन्होंने युवक को पकड़ लिया। युवक से सख्ती से पूछताछ की तो पता चला कि वह छत्तीसगढ़ के भिलाई का रहने वाला है और हिंदू नाम से रूका हुआ था।

यह है पूरा मामला

अभी तक सामने आई जानकारी के अनुसार भिलाई छत्तीसगढ़ में गब्बर ढाबा एवं गब्बर कैफे बिरयानी का संचालन करने वाला सैफ अहमद हिंदू नाम से भिलाई छत्तीसगढ़ की एक हिंदू युवती को लेकर उज्जैन महाकाल मंदिर के समीप होटल में ठहरा हुआ था। उसने होटल में प्रकाश गुप्ता नाम की फर्जी आईडी देकर कमरा बुक करवाया था। बताया जा रहा है कि सैफ को फर्जी आईडी (Ujjain Love Jihad) उज्जैन के ऑटो चालक ने उपलब्ध कराई थी।

स्थानीय जागृत हिंदू वीर संगठन द्वारा लड़के-लड़की को संदिग्ध परिस्थिति में देखकर स्थानीय हिंदू समाज को सूचना दी गई। स्थानीय हिंदू समाज ने पुलिस की सहायता से उक्त युवक-युवती को होटल से पकड़वाया। पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर उसके पास से सैफ अहमद नाम का आधार कार्ड मिला, जिससे उसकी वास्तविक पहचान हुई।

पुलिस जांच रही है ऑटो चालक एवं होटल प्रबंधन की भूमिका

पुलिस ने बताया कि अभी हमारे संज्ञान में यह विषय आया है एवं एक युवती और युवक को थाने लाया गया है। उनसे पूछताछ की जा रही है, पूछताछ में ऑटो वाले की संलिप्तता सामने आती हैं तो उस पर निश्चित रूप से कार्रवाई की जाएगी। अभी प्रकरण (Ujjain Love Jihad) में जांच चल रही है। यदि होटल वाले ने जानबूझकर उस आईडी को लिया है तो निश्चित रूप से होटल के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी, यदि ऑटो वाले ने ऐसा करवाया है तो उसे दोषी मानकर जांच की जाएगी।

यह भी पढ़ें:

Love Jihad Case: मोहसिन से प्रदीप बनकर लव जिहाद करने वाला आरोपी गिरफ्तार, साथ देने वाली सहेली भी जाएगी जेल

Indore Love Jihad: हिंदू युवतियों के अश्लील वीडियो बना करवाता था वेश्यावृत्ति और ड्रग सप्लाई, युवती ने किया खुलासा

Fraud By Online Game: ऑनलाइन गेम से ठगी करने वाले 8 आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Tags :
Love Jihad in Ujjainlove jihad newsMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh Newsmp firstMP First NewsMP Latest NewsMP Love jihadMP newsUjjain Love Jihadएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़मध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article