Umaria Murder: पिता के शराब पीने से परेशान बेटे ने की लाठी मार कर हत्या

मृतक के पुत्र ने बताया कि पिता शराब के नशे में घर वालों को परेशान करता था। घटना वाले दिन जब ऐसी ही हालत में उसने छोटे बच्चों को उठाकर पटक दिया तो गुस्से के कारण उसके सर पर लाठी से वार कर किया जिससे उसकी मौत हो गई।
umaria murder  पिता के शराब पीने से परेशान बेटे ने की लाठी मार कर हत्या

Umaria Murder: उमरिया। मध्य प्रदेश के उमरिया जिले में एक व्यक्ति द्वारा अपने ही पिता की हत्या करने का मामला सामने आया है। उमरिया जिले के नरोजाबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बुडान में हाल ही सहजनारा नाले के पास एक पुराना शव मिला था। पुलिस ने जब शव की शिनाख्त के लिए जब जांच-पड़ताल की तो सामने आया है कि यह शव एक अज्ञात व्यक्ति का है जिसकी गुमशुदा रिपोर्ट नौरोजाबाद के थाने में दर्ज करवाई गई है। पुलिस जब शव की शिनाख्ती के लिए ग्राम बुडान के रामपुर के निवासी रायसेन गॉड के घर पहुंची तो पता चला कि यह उसी का शव है। इस संबंध में जब मृतक के घर वालों से पूछताछ की गई तो उन्होंने उसकी हत्या की बात कबूल कर ली।

शराब पीकर तंग करने पर पीटा था पिता को

पुलिस ने इस मामले में खुलासा करते हुए बताया कि नौरोजाबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बुडान मे विगत 6 मार्च को एक युवक ने अपने नशेड़ी पिता को सबक सिखाने के उद्देश्य से सर पर एक लाठी मार दी जिससे उसके पिता की मौत हो गई। इस हत्या को छुपाने के उद्देश्य से उसने अपने छोटे भाई के साथ मिलकर मोटरसाइकिल से मृतक के शव (Umaria Murder) को गांव से 5 किलोमीटर दूर एक नाले के पास फेंक दिया और थाने में जाकर गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करा दी थी।

पुलिस पूछताछ में सामने आई हत्या की बात

लेकिन जैसा कि कहा जाता है, अपराध छुपता नहीं है, यह अपराध भी नहीं छिपा। राकेश मिश्रा नगर निरीक्षक थाना नौरोजाबाद ने बताया कि पुलिस को जब सूचना मिली कि यहां पर एक अज्ञात व्यक्ति का शव पड़ा है जिससे बहुत तेज बदबू आ रही है, तो पुलिस वहां पहुंची। अपनी छानबीन के दौरान पुलिस ने जब शव की पहचान की तो पता चला कि यह शव मृतक रायसेन गोड का है। इस संबंध में जब उसके घर वालों से पूछताछ की गई तो हत्या की बात सामने आई। मृतक के पुत्र ने बताया कि पिता शराब के नशे में घर वालों को परेशान करता था। घटना वाले दिन जब ऐसी ही हालत में उसने छोटे बच्चों को उठाकर पटक दिया तो गुस्से के कारण उसके सर पर लाठी से वार कर किया जिससे उसकी मौत (Umaria Murder) हो गई। पुलिस ने आरोपी बेटे को गिरफ्तार करने के बाद न्यायालय में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।

(उमरिया से ब्रजेश श्रीवास्तव)

यह भी पढ़ें:

Anoorpur Crime: पत्नी को थी शराब की लत, हत्या कर रातभर शव के पास बैठा रहा पति

Gwalior Rape Case: घर से निकलकर मवेशियों को चारा डालने गई युवती से पड़ोसी ने किया दुष्कर्म, दादी ने विरोध किया तो दादी का सर फोड़ा

Gwalior Cyber Fraud: क्रिप्टो करेंसी में इन्वेस्टमेंट के नाम पर मेडिकल छात्रा से 44 लाख रुपए की ठगी, कहीं आप भी तो नहीं कर रहे ये गलती?

Tags :

.