मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Vidisha Crime News: बच्चों का अपहरण कर बेचने वाले गिरोह का भांडाफोड़, नाबालिग बच्चियों से रेप का बनाते थे वीडियो

जिला पुलिस ने बड़ी सफलता प्राप्त करते हुए नाबालिग बच्चों के अपहरण करने तथा बालिकाओं से देह व्यापार कराने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है।
06:33 PM Oct 30, 2024 IST | MP First

Vidisha Crime News: विदिशा। जिला पुलिस ने बड़ी सफलता प्राप्त करते हुए नाबालिग बच्चों के अपहरण करने तथा बालिकाओं से देह व्यापार कराने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने इस मामले के आरोपियों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें आगे की कार्यवाही के लिए निर्देशित किया गया है। मामले से जुड़े अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है।

एक ही दिन में दो नाबालिग बच्चों के अपहरण से पुलिस हुई अलर्ट

एक ही दिन में दो नाबालिग आदिवासी बच्चों के अपहरण के मामले को एएसपी प्रशांत चौबे ने गंभीरता से लेते हुए आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार करने के लिए पुलिसकर्मियों को निर्देशित किया था। इस पर एसडीओपी मनोज कुमार मिश्रा के मार्गदर्शन में टीम गठित कर रवाना की गई। एएसपी प्रशांत चौबे ने बताया कि तलाश के दौरान अपहृत बालक सलामतपुर में मिला। उससे पूछताछ में पता चला कि बालिका को अपहरणकर्ता मंडीदीप ले गए। परिजनों से पूछताछ और मुखबिर की सूचना के आधार पर जानकारी लगी कि उसे अपहरणकर्ता भोपाल से राजस्थान ले जाने वाले हैं। लोकेशन के आधार पर नरसिंहगढ़ थानाप्रभारी से संपर्क कर नाकाबंदी करवाकर उनको पकड़वाया गया।

बालिका से पूछताछ में पता चला कि दूर के रिश्ते की मौसी संगीता, उसका नाबालिग भाई और संगीता का पति राहुल शर्मा उसे बहला-फुसलाकर पहले मंडीदीप फिर भोपाल सुभाष कालोनी सेमरा ले गए। वहां एक कमरे में उसके साथ मौसा और उनके साथियों ने अनैतिक कार्य कर उसे 50 हजार रुपए में बेच दिया था। पुलिस द्वारा उक्त मामले (Vidisha Crime News) में लिप्त आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया।

बच्ची के बयानों के आधार पर जोड़ी नई धाराएं

पीड़िता के कथनों में आए तथ्यों के आधार पर प्रकरण में धारा 98, 99,143(4), 144(1) बी.एन.एस. 5(1)d(ii) PITA act, 3(1)(w-i),3(2)v SC ST act, 5(l)/6, 5(g)/6, 15 पॉक्सो एक्ट, 66(e) IT act. बढ़ाई गई। प्रकरण में आरोपी राहुल शर्मा, संगीता एवं गोविन्द पूर्वी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया गया एवं आरोपी राहुल शर्मा व संगीता से पूछताछ हेतु उन्हें पुलिस रिमांड पर लिया गया।

आरोपियों को कोर्ट में किया गया पेश

आरोपिया संगीता शर्मा ने जिस मोबाईल से पीड़ित बालिका का अश्लील वीडियो बनाया था, उस मोबाईल को जप्त किया गया तथा संगीता के पर्स से कंडोम के पैकेट भी जप्त किए गए। आरोपी राहुल शर्मा का मोबाईल जप्त किया गया। प्रकरण में आरोपी गणों की निशानदेही पर प्रकरण में संलिप्त आरोपी संजय मेहरा, राहुल सोलंकी, अनिल दरबार उर्फ भईयू, हरिलाल, फूलबाई एवं जवाहर सिंह उर्फ बल्लू पूर्वी को भोपाल के अलग- अलग स्थानों से पकड़कर अभिरक्षा में लेकर थाना लाए। आरोपी गणों से पूछताछ के बाद उनकी गिरफ्तारी की गई एवं सभी को माननीय न्यायालय में पेश किया गया। प्रकरण (Vidisha Crime News) में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।

यह भी पढ़ें:

MP Government Job Vacancy:दिवाली से पहले मध्य प्रदेश के युवाओं के लिए खुशखबरी, इस विभाग में 4300 पदों पर बम्पर भर्ती

Swaminarayan Temple Dhanteras: धनतेरस पर श्री स्वामीनारायण मंदिर में मां लक्ष्मी के चरण सिंदूर दर्शन से मिलता है सौभाग्य

Jabalpur Crime News: मां ने 6 माह की बेटी को तीसरी मंजिल से नीचे फेंका, पति ने दर्ज कराया हत्या का मामला

Tags :
children kidnapping gangMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh NewsMp Crime newsmp firstMP First NewsMP Latest NewsMP newsvidisha city newsvidisha crime newsVidisha newsVidisha rape newsएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़मध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article