Dhar News : 5 लोगों द्वारा महिला को बेरहमी से पीटने का वीडियो वायरल, विपक्ष ने मोहन सरकार पर उठाए सवाल

Dhar Viral Video धार : मध्य प्रदेश के धार जिले से चुनाव जीतकर महिला एवं बाल विकास मंत्रालय में राज्यमंत्री बनी सावित्री ठाकुर के निर्वाचन क्षेत्र से एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो से धार में महिलाओं की स्थिति...
dhar news   5 लोगों द्वारा महिला को बेरहमी से पीटने का वीडियो वायरल  विपक्ष ने मोहन सरकार पर उठाए सवाल

Dhar Viral Video धार : मध्य प्रदेश के धार जिले से चुनाव जीतकर महिला एवं बाल विकास मंत्रालय में राज्यमंत्री बनी सावित्री ठाकुर के निर्वाचन क्षेत्र से एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो से धार में महिलाओं की स्थिति कैसी है यह साफ हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि पांच पुरुष मिलकर एक महिला को सरेआम लाठी-डंडों से पीट रहे हैं। महिला चीखती- चिल्लाती रही, लेकिन गांव का कोई व्यक्ति उसकी मदद करने के लिए सामने नहीं आया। बल्कि खड़े होकर लोग इस घटना का वीडियो बनाते रहे। मिली जानकारी के अनुसार यह वीडियो धार जिले के टांडा थाना क्षेत्र के एक गांव का है।

कांग्रेस ने बीजेपी पर बोला हमला
सोशल मीडिया पर वीडियो सामने आने के बाद कांग्रेस ने मोहन सरकार पर जमकर हमला बोला है। पीसीसी चीफ जीतू पटवारी (Jitu Patwari) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा, "धार जिले (Dhar) की इस घटना ने एक बार फिर मध्य प्रदेश की भाजपा सरकार में महिला सुरक्षा पर गंभीर सवाल उठाए हैं।"

जीतू पटवारी ने मुख्यमंत्री पर उठाए सवाल
जीतू पटवारी ने आगे लिखा, " वैसे ही मध्य प्रदेश महिलाओं पर अत्याचार में पहले नंबर पर है। डॉ. मोहन यादव जी, क्या धार की ये बहन आपकी सरकार से यह उम्मीद रख सकती हैं कि इस घटना की निष्पक्ष एवं त्वरित जांच होगी और उन्हें प्राथमिकता से न्याय मिलेगा? यह सवाल इसलिए भी है कि मध्य प्रदेश में ही महिला सबसे ज्यादा उत्पीड़न का शिकार क्यों हैं? क्यों आपकी सरकार महिलाओं के विरुद्ध होने वाले अपराधों को रोकने में बार-बार असफल हो रही है?"

मुख्य आरोपी गिरफ्तार
धार पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह जानकारी देते हुए बताया कि एक वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर जमकर वायरल हो रहा था। मामला संज्ञान में आते ही पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए महिला से मारपीट करने वाले मुख्य आरोपी को नामजद चिन्हित कर गिरफ्तार कर लिया है। वहीं मारपीट में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश कर जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा। जिले में महिलाओं के खिलाफ अत्याचार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा ऐसे लोगों पर ठोस कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें :MP Government Big Decision : MP के स्कूल-कॉलेजों में पढ़ाए जाएंगे भगवान राम-कृष्ण के अध्याय, राम-कृष्ण गमन पथ भी बनेंगे

यह भी पढ़ें :NEET UG 2024 Row: नीट पेपर लीक मामले में देशभर में हंगामा, क्या छात्रों की मांग मानेंगे शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान?

Tags :

.