छतरपुर जिला अस्पताल में झाड़-फूंक ! मूकदर्शक बन देखता रहा अस्पताल प्रबंधन

Chhatarpur News: छतरपुर। अंधविश्वास का भूत आधुनिकता के दौर में भी लोगों के सिर से नहीं उतर रहा। इसका ताजा उदाहरण छतरपुर में देखने को मिला। यहां जिला अस्पताल में ही एक महिला झाड़-फूंक करती नजर आई। दिलचस्प बात ये...
छतरपुर जिला अस्पताल में झाड़ फूंक   मूकदर्शक बन देखता रहा अस्पताल प्रबंधन

Chhatarpur News: छतरपुर। अंधविश्वास का भूत आधुनिकता के दौर में भी लोगों के सिर से नहीं उतर रहा। इसका ताजा उदाहरण छतरपुर में देखने को मिला। यहां जिला अस्पताल में ही एक महिला झाड़-फूंक करती नजर आई। दिलचस्प बात ये है कि महिला काफी देर तक अस्पताल में अंधविश्वास का खेल खेलती रही, मगर अस्पताल प्रबंधन ने उसे रोकना मुनासिब नहीं समझा।

अस्पताल में झाड़-फूंक करने लगी महिला

छतरपुर जिला अस्पताल में एक महिला ने अंधविश्वास के नाम पर जमकर हंगामा किया। महिला ने झाड़-फूंक के नाम पर महिला मरीज को प्रताड़ित किया। अस्पताल में जमकर शोर मचाया। जिसे देखकर आसपास मौजूद मरीज और उनके परिजन भी सहम गए।(Chhatarpur News)

महिला मरीज के साथ आई थी महिला !

तंत्र-मंत्र का यह नजारा छतरपुर जिला अस्पताल की OPD के बाहर देखने को मिला। यहां एक महिला को दिखाने के लिए कुछ महिलाएं आई थीं। बताया जा रहा है पहले तो सभी महिलाएं ओपीडी के पास फर्श पर बैठ गईं। लोग समझ रहे थे कि महिलाएं परामर्श के लिए अपनी बारी का इंतजार कर रही हैं, मगर तभी एक महिला ने कुछ ऐसा किया कि सभी लोग स्तब्ध रह गए।

महिला मरीज के बाल खींचे-हंगामा किया

जिला अस्पताल में फर्श पर बैठी महिलाओं के समूह में से एक महिला साथ आई महिला मरीज  के बाल पकड़कर खींचने लगी। महिला जोर-जोर से चीखते हुए कुछ बोलती जा रही थी और महिला के बाल पकड़े हुए थी। महिला काफी देर तक अस्पताल परिसर में झाड़-फूंक कर अंधविश्वास का खेल खेलती रही और सभी लोग मूकदर्शक बनकर देखते रहे।

अस्पताल प्रबंधन बना रहा मूकदर्शक

अस्पताल परिसर में किसी भी तरह के शोरगुल की इजाजत नहीं होती। इसके बावजूद अस्पताल परिसर में एक महिला काफी देर तक अंधविश्वास के नाम पर चीखती-चिल्लाती और महिला मरीज के बाल पकड़कर उसे प्रताड़ित करती दिखी। मगर अस्पताल प्रबंधन की ओरसे कोई आपत्ति नहीं जताई गई।

वीडियो आने पर सर्जन बोले- कार्रवाई करेंगे

छतरपुर जिला अस्पताल में हुई इस घटना का वीडियो भी सामने आया है। हालांकि वीडियो सामने आने के बाद जिला अ्स्पताल के सिविल सर्जन जीएल अहिरवार ने कहा कि अस्पताल में इस तरह की हरकत करना बिल्कुल गलत है। जिसने भी ऐसा किया, उसके खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। सर्जन ने बताया कि उन्होंने इस मामले में सहायक मैनेजर और मेट्रन से रिपोर्ट मांगी है।

यह भी पढ़ें : Maharani Laxmibai Dam: महारानी लक्ष्मीबाई बांध के 8 गेट खुले, इन गांवों के लिए अलर्ट जारी

यह भी पढ़ें : Gopal Bhargava News: गोपाल भार्गव को मंत्री बनाने के लिए मोदी सरकार पर दबाव बनाएगा ब्राह्मण समाज

Tags :

.