Khajuraho : पुलिस जीप के साइड से निकाली बाइक तो जमकर की धुनाई ! खजुराहो पुलिस पर लगे आरोप

Khajuraho News :  खजुराहो। खजुराहो में एक युवक ने पुलिस पर घर से उठाकर ले जाने और बेरहमी से पिटाई करने के आरोप लगाए हैं। युवक ने इसके पीछे वजह भी बताई है, जो हैरान करने वाली है। पीड़ित...
khajuraho   पुलिस जीप के साइड से निकाली बाइक तो जमकर की धुनाई   खजुराहो पुलिस पर लगे आरोप

Khajuraho News :  खजुराहो। खजुराहो में एक युवक ने पुलिस पर घर से उठाकर ले जाने और बेरहमी से पिटाई करने के आरोप लगाए हैं। युवक ने इसके पीछे वजह भी बताई है, जो हैरान करने वाली है। पीड़ित का कहना है कि उसने अब SDOP को मामले में शिकायत की है। जबकि एसडीओपी मामले पर कुछ कहने से बचते दिखे।

'पुलिस जीप से आगे निकाली बाइक तो पकड़ा'

युवक को घर से उठाकर ले जाने और मारपीट का यह मामला खजुराहो थाना इलाके के वार्ड 7 का है। नगर परिषद में सफाई का काम करने वाले रोहित के घरवालों ने बताया कि खजुराहो थाने की पुलिस की गाड़ी के बगल से उसने अपनी बुलेट निकाल ली। जैसे ही रोहित निकला, पुलिस ने उसे जबरदस्ती अपनी गाड़ी में बैठा लिया। इसका वीडियो उसी के परिवार के लोगों ने बना लिया। घर के लोग उसे छोड़ने के लिए गुहार लगाते रहे, मगर पुलिस उसे पकड़कर थाने ले गई।

थाने में ले जाकर युवक की पिटाई की गई- परिजन

पीड़ित के परिजनों का आरोप है कि थाने में ले जाकर रोहित की बेरहमी से पिटाई की गई। इससे उसके शरीर में जगह जगह गंभीर चोट आई है। पीड़ित के भाई के मुताबिक इस घटना के बाद रोहित ने आत्महत्या की कोशिश भी की।(Khajuraho News)

पीड़ित के भाई का कहना है कि उसके भाई के खिलाफ न तो कोई शिकायत मिली और न FIR दर्ज हुई। उसका कसूर सिर्फ पुलिस की गाड़ी के बगल से बुलेट निकालना था। पीड़ित ने इस मामले में अब खजुराहो एसडीओपी को ज्ञापन सौंपा है। हालांकि इस पूरे मामले में खजुराहो एसडीओपी कुछ भी कहने से बचते नज़र आ रहे हैं।

यह भी पढ़ें : Union Budget 2024 : आम बजट में सस्ते हुए जेवरात, इनकम टैक्स स्लैब में भी हुआ बदलाव

यह भी पढ़ें : Indore Crime News: पिता ने पार की हैवानियत की सारी हदें पार, नाबालिग का किया रेप

Tags :

ट्रेंडिंग खबरें

.