Achalnath Mandir Gwalior: 100 किलो गुलाल और फूलों के साथ भक्तों से होली खेलेंगे बाबा अचलेश्वर

बाबा अचलनाथ का चल समारोह सनातन धर्म मंदिर में भगवान चक्रधारी, महाराज बड़ा स्थित हनुमान मंदिर और राम मंदिर में भगवान श्री राम के साथ होली खेलने के लिए निकलेगा। इस समारोह में कई आकर्षक झांकियां भी शामिल रहेंगी।
achalnath mandir gwalior  100 किलो गुलाल और फूलों के साथ भक्तों से होली खेलेंगे बाबा अचलेश्वर

Achalnath Mandir Gwalior: ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर शहर में आज रंग पंचमी के अवसर पर भगवान अचलनाथ भक्तों के साथ होली खेलने निकलेंगे। बाबा अचलनाथ पालकी में सवार होकर नगर भ्रमण करेंगे। इस दौरान बाबा स्वर्ण मुकुट धारण कर भव्य श्रृंगार धारण किए हुए नजर आएंगे। बाबा अचलनाथ के काफिले के साथ झांकियां, रासलीला और अखाड़े के कलाकार प्रदर्शन करते हुए चलेंगे। प्रमुख बाजारों में व्यापारिक संगठन, सामाजिक संस्थाओं, और जनप्रतिनिधियों द्वारा गुलाल लगाकर, पुष्प वर्षा कर एवं चंदन लगाकर पूजा अर्चना की जाएगी।

भगवान श्रीराम और गिरीराजजी के साथ गुलाल खेलेंगे बाबा अचलेश्वर

सैकड़ों वर्षों से अचलेश्वर मंदिर में विराजे भगवान ग्वालियर शहर में भक्तों के साथ होली खेलते हुए निकलेंगे। रास्ते में सनातन धर्म मंदिर में भगवान चक्रधर गिरिराज मंदिर पर भगवान गिरीराज जी और राम मंदिर में भगवान राम के साथ गुलाल की होली खेलेंगे। बाबा अचलनाथ के इस अद्भुत समारोह का शहर में जगह-जगह भक्तों द्वारा भव्य स्वागत किया जाएगा।

यह रहेगा अचलेश्वर महादेव के समारोह का रुट

बाबा अचलेश्वर महादेव सार्वजनिक न्यास के प्रबंधकों के अनुसार बाबा अचलनाथ (Achalnath Mandir Gwalior) का चल समारोह सनातन धर्म मंदिर में भगवान चक्रधारी, महाराज बड़ा स्थित हनुमान मंदिर और राम मंदिर में भगवान श्री राम के साथ होली खेलने के लिए निकलेगा। इस समारोह में कई आकर्षक झांकियां भी शामिल रहेंगी। यह इंदरगंज, दाल बाजार, नया बाजार चौराहा, लोहिया बाजार, ऊंट पुल, पाटणकर चौराहा, दौलतगंज, महाराज बाड़ा, सराफा बाजार, डीडवाना ओली, राम मंदिर, ओल्ड हाई कोर्ट होते हुए वापस अचलेश्वर मंदिर पर आकर समाप्त हो जाएगा।

(ग्वालियर से सुयश शर्मा की रिपोर्ट)

यह भी पढ़ें:

Dewas Chamunda Temple: मां चामुंडा और मां तुलजा भवानी के दरबार में भक्तों ने खेली होली, रंगों से सराबोर हुआ मंदिर प्रांगण

Sita Mata Temple: इस मंदिर में भगवान राम के बिना होती है मां सीता की पूजा

Mahakaleshwar Temple: भगवान श्री महाकालेश्वर ने पंच मुखारविंद स्वरूप में दर्शन दिए, वर्ष में एक बार होते हैं ऐसे दर्शन

Tags :

.