प्रेमानंद बाबा की यात्रा रोकने वालों पर भड़के धीरेंद्र शास्त्री, कहा- ये लोग ब्रज में रहने लायक नहीं, कल को हमारा दरबार और कथा का विरोध करेंगे

Premanand Maharaj Padayatra Route खजुराहो: प्रसिद्ध संत प्रेमानंद महाराज की रात्रि दर्शन यात्रा स्थगित होने पर बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने पदयात्रा का विरोध (Premanand Maharaj Padayatra in Vrindavan) करने वालों...
प्रेमानंद बाबा की यात्रा रोकने वालों पर भड़के धीरेंद्र शास्त्री  कहा  ये लोग ब्रज में रहने लायक नहीं  कल को हमारा दरबार और कथा का विरोध करेंगे

Premanand Maharaj Padayatra Route खजुराहो: प्रसिद्ध संत प्रेमानंद महाराज की रात्रि दर्शन यात्रा स्थगित होने पर बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने पदयात्रा का विरोध (Premanand Maharaj Padayatra in Vrindavan) करने वालों को दानव करार देते हुए कहा कि ऐसे लोग ब्रज में रहने के लायक नहीं हैं। इसके साथ ही बागेश्वर बाबा ने यात्रा का विरोध करने वालों की मानसिकता पर भी सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने क्या कुछ कहा है आइए विस्तार से जानते हैं।

प्रेमानंद महाराज की यात्रा रोकने वालों पर भड़के धीरेंद्र शास्त्री

पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने कहा, "भारत राम, कृष्ण और राधा रानी का देश है। श्री किशोरी जू के लाडले और युवाओं के प्रेरणास्रोत प्रेमानंद बाबा की यात्रा का विरोध करने वाले लोग धूर्त हैं। हम उनका भारी विरोध कर रहे हैं कि किसी महापुरुष के चलने से अगर आपकी नींद भंग रही है तो निश्चित रूप से चिंता का विषय है। विरोध तो आदिकाल से होता रहा। संतों को लेकर जिन्हें भेद रहा, उन्हें मानव नहीं कहा गया। संतों का विरोध करने वाले हमेशा दानव कहलाए गए है, क्योंकि संतों का विरोध करने वाला मानव हो ही नहीं सकता। संतों का विरोध करने वाले इतिहास में हमेशा दानव कहलाए हैं।"

Premanand Maharaj Padayatra Route

यात्रा का विरोध करने वाले ब्रज में रहने के लायक नहीं- घीरेंद्र शास्त्री

पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा, "साधु की यात्रा पर रोक लगाना (Premanand Maharaj Padyatra) एक बड़ा अपराध है। प्रेमानंद बाबा अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें और श्री किशोरी जू की कृपा से यात्रा जारी रखें। जिन लोगों ने यात्रा का विरोध किया है, वे चाहे कोई भी हो, उन्हें ब्रज से बाहर कर देना चाहिए। ऐसे लोग ब्रज में रहने के लायक नहीं हैं।"

यात्रा का विरोध करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग

बागेश्वर बाबा ने चेतावनी देते हुए कहा, "आज प्रेमानंद महाराज की यात्रा (Sant Premanand Ji Yatra) पर रोक लगाई गई है। कल उनके दरबार पर रोक लग सकती है। धीरे-धीरे कथाओं पर रोक लगा दी जाएगी और राष्ट्र में राम की चर्चा बंद हो जाएगी। इसलिए जिन्होंने भी ये विरोध प्रदर्शन या मांग की है वह बहुत ही गलत है। हम प्रशासन से उत्तर प्रदेश सरकार से यही कहेंगे कि उन लोगों पर सख्त से सख्त कार्रवाई  की जाए। इस देश में सबको भजन और भक्ति करने का अधिकार है।"

Premanand Maharaj Padayatra Route

प्रेमानंद महाराज की यात्रा से इन लोगों को परेशानी

वृंदावन के प्रसिद्ध संत प्रेमानंद महाराज की रात्रि यात्रा अनिश्चितकाल के लिए होने की सूचना जारी होने के एक दिन बाद प्रेमानंद महाराज ने गाड़ी से उतर कर पदयात्रा की और भक्तों को दर्शन दिए। बता दें कि, प्रेमानंद महाराज के निवास स्थान से आश्रम जाने वाले रास्ते में पड़ने वाली एक कॉलोनी एनआरआई ग्रीन नाम की एक सोसाइटी में रहने वाले लोगों को प्रेमानंद महाराज की यात्रा से परेशानी होती थी। इन लोगों ने तख्ती लेकर महाराज का विरोध किया था। उस विरोध के बाद सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के माध्यम से अत्यधिक भीड़ और स्वास्थ्य के चलते (Premanand Maharaj Health Update) महाराज के पदयात्रा अनिश्चितकाल के लिए बंद करने की सूचना दी गई थी।

यात्रा का विरोध कर रही महिलाओं का आरोप

बता दें कि, प्रेमानंद महाराज अपने भक्तों को रात्रि 2:00 में जो दर्शन देने के लिए पदयात्रा करते थे। वह अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी गई थी। हालांकि, समय और स्थान में बदलाव के साथ प्रेमानंद महाराज ने एक बार फिर से अपने भक्तों को दर्शन दिए। वहीं, प्रेमानंद महाराज की यात्रा का विरोध कर रही महिलाओं का आरोप था कि महाराज जब पैदल पदयात्रा करते हैं इस दौरान तेज आवाज में ढोल बजाए जाते हैं और आतिशबाजी की जाती है। इसके चलते कॉलोनी में रह रहे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है।

(खजुराहो से गौरव मिश्रा की रिपोर्ट)

ये भी पढ़ें: Sant Premanand Ji Yatra: संत प्रेमानंद जी ने स्थगित की रात्रि पदयात्रा, सामने आई असली वजह

ये भी पढ़ें: Gwalior Mahalaxmi Mandir: यहां अपनी आठ बहनों के साथ विराजमान हैं मां महालक्ष्मी, हर कामना करती हैं पूरी

Tags :

.