मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Chhath Puja Date 2024: जानिए इस साल किस दिन की जाएगी छठ पूजा, जाने पूजा का महूर्त और सही विधि

Chhath Puja Date 2024: हमारे देश में बहुत से त्योहार और पर्व मनाये जाते हैं। इन्ही में से एक है छठ पूजा। हर साल कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि से लेकर सप्तमी तिथि तक यह पर्व मनाया...
03:08 PM Oct 22, 2024 IST | Jyoti Patel
Chhath Puja Date 2024

Chhath Puja Date 2024: हमारे देश में बहुत से त्योहार और पर्व मनाये जाते हैं। इन्ही में से एक है छठ पूजा। हर साल कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि से लेकर सप्तमी तिथि तक यह पर्व मनाया जाता है। छठ पूजा का हमारे धर्म में विशेष महत्व होता है। मान्यता के अनुसार इस कठिन व्रत को महिलाएं घर की खुशहाली और संतान की सलामती के लिए रखती हैं। इस व्रत में सूर्य देव और छठी मैया की पूजा की जाती है। आपको बता दें, इस साल छठ पूजा की तिथि को लेकर एकबार फिर उलझन की स्थिति बन रही है। ऐसे में हम आज आपको बताएँगे किस दिन होगा नहाय खाय और खरना और कब छठ पूजा की जायेगी।

कब की जाएगी छठ पूजा

छठ पूजा हर साल दिवाली से 6 दिन बाद की जाती है। पंचांग के अनुसार, इस वर्ष कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की षष्ठी तिथि 7 नवंबर की देररात 12 बजकर 41 मिनट पर शुरू होगी और इसका समापन 8 नवंबर की देर रात 12 बजकर 34 मिनट पर हो जाएगा। ऐसे में 7 नवंबर, गुरुवार के दिन ही संध्याकाल का अर्घ्य दिया जाएगा और सुबह का अर्घ्य अगले दिन 8 नवंबर को दिया जाना है।

कब होगा नहाय-खाय और खरना

आपको बता दें, इस साल नहाय-खाय 5 नवंबर, मंगलवार के दिन होगा। वहीँ पंचांग के अनुसार, नहाय खाय कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थि तिथि पर किया जाता है। इस दिन व्रत रखने वाली महिलाएं गंगा किसी पवित्र नदी में स्नान और ध्यान के बाद सूर्य देव की पूजा करती हैं, और उन्हें अर्ध देती हैं। इसके साथ ही कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि पर खरना मनाया जाता है। जानकारी के लिए बता दें, खरना के दिन महिलाएं निर्जला उपवास रखती हैं और छठी मैया की पूजा में लीन रहती हैं। इस साल खरना 6 नवंबर,को मनाया जाएगा।

सूर्य को अर्घ्य देना 

7 नवंबर को छठ पूजा का तीसरा दिन मनाया जाएगा। इस दिन डूबते सूर्य को अर्घ्य दिया जाता है, वहीँ इसकी अगली सुबह 8 नवंबर, शुक्रवार को उगते सूर्य को अर्घ्य दिया जाएगा। इसके साथ ही छठ पूजा सम्पन्न जो जाएगी।

 

Tags :
Chhath PujaChhath Puja 2024chhath puja 2024 datechhath puja 2024 kab haichhath puja arghyaChhath Puja Datechhath puja kab haichhath puja kis din haiFaithkab hai chhath pujakharnakharna 2024kharna datekharna kab hainahay khaynahay khay 2024nahay khay date

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article