मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Clove Remedy : आर्थिक तंगी से हैं परेशान ? लौंग के ये उपाय दिलाएंगे छुटकारा घर में आएगी सुख-समृद्धि

आज के समय में हम सभी धनवान बनना चाहते हैं। हर कोई अपने घर में आर्थिक सम्पति चाहता है। लेकिन कुछ लोगों एक घरों में अक्सर
12:37 PM Dec 19, 2024 IST | Jyoti Patel
Clove Remedy

Clove Remedy : आज के समय में हम सभी धनवान बनना चाहते हैं। हर कोई अपने घर में आर्थिक सम्पति चाहता है। लेकिन कुछ लोगों एक घरों में अक्सर आर्थिक तंगी बनी रहती है। अच्छा कमाने के बाद भी धन घर में नहीं टिकता है, जिसके कारण वे अलग-अलग तरीके अपनाते हैं। लेकिन आज हम आपको आर्थिक तंगी को दूर करने का आसान सा तरीका बताएँगे, इससे वास्तु में आर्थिक तंगी और घर में नकारात्मकता दूर करने में मदद मिलेगी। लौंग पूजा पाठ के साथ साथ किचन में काम आती है। वास्तु में लौंग को बहुत महत्व दिया गया है। आइये जानते हैं उपाय करने की विधि के बारे में

सोने से पहले तकिए के नीचे रखे लौंग

वास्तु शास्त्र के अनुसार अगर कोई आर्थिक तंगी से परेशान है और तंगी दूर करना चाहता है, तो उसे रात के समय अपने तकिए के नीचे एक लौंग रखकर सोना चाहिए। दरअसल, लौंग में बैड एनर्जी दूर करने में मदद करती है, इसे इस्तेमाल करने से आपके आस-पास की नकारात्मक ऊर्जा खत्म हो जाएगी और आपके घर में खुशहाली बनी रहेगी। तकिए के नीचे लौंग रखकर सोने से धन लाभ के योग बनने की बात वास्तु शास्त्र में कही गई है. माना जाता है कि अगर घर में पैसों के आने पर रोक लगी है, तो लौंग को तकिए के नीचे रखकर सोने से ये बाधा समाप्त होती है. तकिए के नीचे लौंग रखकर सोने से व्यक्ति के भाग्य में वृद्धि होती है और उसकी किस्मत साथ देने लगती है।

नहीं लगेगी नजर

किसी व्यक्ति की कुंडली में राहु और केतु अशुभ फल दे रहे हैं, तो इसके निवारण के लिए लिए रात को तकिए के नीचे लौंग रखकर सोना चाहिए। लौंग अपने प्रभाव से राहु केतु के बुरे असर को कम करती है और इससे बुरे सपने आना भी बंद हो जाता है। अगर घर में किसी को, खासकर बच्चे को नजर लगी है तो रात को उसके तकिए के नीचे लौंग रख दें। इससे बुरी नजर से बचाव जप्त है। इसके अलावा अगर आप कोई अपनी मनचाही इच्छा को पूरा करना चाहता है, तो उसे लगातार 28 दिन तक रात के समय एक लौंग तकिए के नीचे रखकर सोना चाहिए। ऐसे करने से आपकी इच्छा की पूर्ती जरूर होगी।

ये भी पढ़ें : Saphla Ekadashi 2024 : सफला एकादशी पर इस तरीके से पूजा करने से प्रसन्न होंगे भगवान विष्णु

Tags :
Clove RemedyClove Remedy finacial crisisClove Remedy for evil eyeClove Remedy for vastuLIFESTYLEremedy for money and prosperitytakiye ke niche laung rakhkar sone ke fayadeतकिए नीचे लौंग रखकर सोने से क्या होता हैतकिए नीचे लौंग रखने के फायदेरात को तकिए के नीचे लौंग रखकर सोने के फायदेरात में अच्छी नींद के लिए क्या करें"वास्तु शास्त्र के अनुसार क्या करें

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article