मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Diwali 2024: दिवाली की सफाई के दौरान इन चीजों को घर से निकाल दें बाहर, घर में कभी नहीं होगी धन की कमी

Diwali 2024: दिवाली हिन्दू धर्म का सबसे बड़ा त्योहार माना जाता है, इस पंचोत्सव के नाम से भी जाना जाता है। दिवाली को हमारे देश में बड़े ही धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है। हिन्दू पंचांग के अनुसार,...
12:53 PM Oct 24, 2024 IST | Jyoti Patel
Diwali 2024

Diwali 2024: दिवाली हिन्दू धर्म का सबसे बड़ा त्योहार माना जाता है, इस पंचोत्सव के नाम से भी जाना जाता है। दिवाली को हमारे देश में बड़े ही धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है। हिन्दू पंचांग के अनुसार, दिवाली हर साल कार्तिक मास की अमावस्या को मनाया जाता है। दिवाली के दिन हमारे घरों में माता लक्ष्मी और भगवान गणेश की पूजा की जाती है।

हिन्दू धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, इस दिन माता लक्ष्मी और गणेश जी की विधिपूर्वक पूजा-अर्चना करने से घर में धन, सुख-समृद्धि और शांति आती है। दिवाली की तैयारी महीने भर पहले से ही शुरू हो जाती है। बाजारों में दिवाली की रौनक देखते ही बनती है। दिवाली से पहले हम अपने घरों की साफ-सफाई करतें हैं। कहा जाता है, जिन घरों में साफ-सफाई का ध्यान रखा जाता है, माता लक्ष्मी का वास वहीं पर होता है। ऐसे में अगर आप भी चाहते हैं कि दिवाली मां लक्ष्मी आपके घर आएं तो कुछ वस्तुओं को घर से बाहर कर निकाल दें। ऐसा कहा जाता है, कि इससे माता लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है और दरिद्रता भी घर से दूर होती है। आइये जानते हैं किन चीजों को नहीं रखना चाहिए घर में

घर से निकाले टूटा शीशा

घर में टुटा हुआ शीशा रखना अशुभ मन जाता है। अगर आपके घर में कोई भी टूटा हुआ शीशा रखा है तो इसे दिवाली से पहले घर से बाहर निकाल फेंके। शास्त्रों के अनुसार घर में टूटा हुआ शीशा रखने से नकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह होता है। इससे घर के सदस्यों के जीवन में बुरा प्रभाव पड़ता है।

बंद घड़ी नहीं रखें घर में

कभी -कभी हम बंद घड़ी को घर में कही पर भी रख देते हैं। लेकिन ऐसा करना वास्तु के हिसाब से सही नहीं हैं। यदि घड़ी बंद हो चुकी है या खराब है तो इसे घर में नहीं रखा चाहिए। इसे समय की रुकावट और नकारात्मकता का संकेत माना जाता है। इसलिए बंद घड़ी को या तो ठीक करवा लें या फिर घर से बाहर निकाल दें।

खराब फर्नीचर निकले घर से बाहर

घर में टूटे-पुराने फर्नीचर का होना भी नकारात्मकता को आकर्षित करता है। घर में रखे खराब या टूटे-फूटे फर्नीचर घर की उन्नति में बाधा बनते हैं। इसलिए ऐसे फर्नीचर को भी दिवाली से पहले हटा दें।

घर में नहीं रखें खंडित मूर्ति

हमारे शास्त्रों में बताया गया है, कि देवी-देवताओं की खंडित मूर्तियों को घर में रखना अशुभ बताया गया है। इसलिए ऐसी मूर्तियों को दिवाली से पहले घर से हटा दें। इन मूर्तियों को पीपल के पेड़ पर या फिर किसी नदी या तालाब में प्रवाहित कर दें। मूर्तियों का अपमान करने से भगवान नाराज होते हैं।

खराब लोहा नहीं रखें घर में

वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर में टूटे या खराब लोहे के सामान शनि और राहु के नकारात्मक प्रभाव बढ़ते हैं। घर में ऐसे सामान के होने से आर्थिक और शारीरिक समस्याएं हो उत्पन्न हो सकती हैं। इसलिए ऐसे खराब लोहे के सामान को भी दिवाली से पहले घर से बाहर करना चाहिए। ऐसा करने से आपको अपने घर में सकारात्मक प्रभाव देखने को मिलता है।

Tags :
Diwali 2024diwali 2024 datediwali 2024 tipsdiwali 2024 vastu tipsFestivals Hindi NewsFestivals News in Hindireligionreligion newsReligion News in Hindiremove these things before diwaliSpirituality News in Hindiwhen is deepawali 2024when is diwali 2024दिवालीलक्ष्मीवास्तु

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article