मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Ghatigaon Hanuman Mandir: यहां दिन में तीन अलग-अलग रूप दिखाते हैं हनुमानजी, तालाब से निकली थी प्रतिमा

मंदिर के पुजारी के अनुसार सुबह 4:00 बजे से 10:00 बजे तक हनुमान जी की प्रतिमा बाल रूप में रहती है। इसके बाद सुबह 10:00 बजे से सायं 6:00 तक यह युवा रूप में एवं इसके बाद पूरी रात हनुमानजी की प्रतिमा वृद्ध रूप में दिखाई देती है।
02:35 PM Feb 01, 2025 IST | Amit Jha

Ghatigaon Hanuman Mandir: ग्वालियर। मध्य प्रदेश में ग्वालियर शहर से लगभग 45 किलोमीटर दूर घाटीगांव स्थित धुएं की हनुमान मंदिर की प्रतिमा की महिमा बड़ी निराली है। बताया जाता है कि यहां पर विराजमान हनुमान जी की प्रतिमा हर रोज दिन में तीन बार अलग-अलग रूपों में दर्शन देती है। मंदिर के पुजारी के अनुसार सुबह 4:00 बजे से 10:00 बजे तक हनुमान जी की प्रतिमा बाल रूप में रहती है। इसके बाद सुबह 10:00 बजे से सायं 6:00 तक यह युवा रूप में एवं इसके बाद पूरी रात हनुमानजी की प्रतिमा वृद्ध रूप में दिखाई देती है।

जिस तालाब से निकली थी प्रतिमा, उसमें कभी नहीं सूखता पानी

इन तीनों स्वरूप वाले चमत्कारी हनुमान मंदिर में बहुत दूर-दूर से श्रद्धालु अपनी मनोकामनाएं लेकर आते हैं। स्थानीय लोगों की माने तो धुँआ के हनुमान मंदिर में विराजी हनुमान जी की प्रतिमा बहुत ही दुर्लभ है। ऐसी प्रतिमा अन्यत्र कहीं देखने को नहीं मिलती है। यह भी बताया जाता है कि हनुमान मंदिर में विराजित प्रतिमा सैंकड़ों साल पहले बने पुराने तालाब से निकली थी। इस तालाब की खास बात यह है कि इस तालाब का पानी कभी नहीं सूखता है।

नारियर और चावल से लगती है हनुमान जी की अर्जी

धुंआ के चमत्कारिक हनुमान मंदिर में जिस भी श्रद्धालु की मनोकामना पूरी होती है, वह मंदिर (Ghatigaon Hanuman Mandir) में जाकर पीतल का घंटे अर्पित करता है। भक्तों के द्वारा अपनी मनोकामना के लिए एक लाल कपड़े में नारियल व चावल लगकर मंदिर में हनुमान जी के सामने अर्जी लगाई जाती है और अर्जी पूरी होने पर भक्त अपनी श्रद्धा के अनुसार यहां पर धर्म-पुण्य करते हैं।

इसलिए पड़ा धुआं के हनुमानजी नाम

चमत्कारिक धुआं हनुमान मंदिर के पुजारी ने बताया कि घाटी गांव में स्थित इस मंदिर के आसपास बड़ी मात्रा में अस्त्र-शस्त्र बनाए जाते थे। शस्त्रों के निर्माण के समय यहां भारी मात्रा में धुआं उठता था तभी से इस चमत्कारिक मंदिर का नाम धुँआ के हनुमान पड़ा। इस मंदिर की एक विशेषता और भी है कि इस चमत्कारिक हनुमान मंदिर की प्रतिमा पर कभी सिंदूर नहीं चढ़ाया जाता है।

इसलिए नहीं चढ़ाया जाता है प्रतिमा पर सिंदूर

धुआँ के हनुमान मंदिर (Ghatigaon Hanuman Mandir) पर सिंदूर और चोला कभी नहीं चढ़ाया जाता है। इसके पीछे की वजह बताई जाती है कि आज से करीब 25 वर्ष पूर्व हनुमान जी के ऊपर लगी टीन शेड पर वेल्डिंग का काम चल रहा था। इस दौरान वेल्डिंग से कुछ अंगार प्रतिमा पर आ गिरे जिससे उस चमत्कारिक हनुमान प्रतिमा में फफोले से उठ आए। तभी से ही यहां सिंदूर और चोला नहीं चढ़ाया जाता। इस प्रतिमा में सबसे बड़ी खासियत यह है कि अगर गौर से इस प्रतिमा को देखा जाए तो प्रतिमा में शरीर जैसी नसें साफ दिखाई देती हैं।

हर मंगलवार और शनिवार को लगता है बड़ा मेला

ग्वालियर जिले से 45 किलोमीटर दूर घाटीगांव स्थित चमत्कारिक धुआँ हनुमान मंदिर पर हर मंगलवार और शनिवार को बड़ा मेला लगता है। हनुमान जयंती पर यहां एक विशाल मेले का आयोजन किया जाता है। इस दौरान शिवपुरी, गुना, भिंड, झांसी, डबरा, दतिया और अन्य स्थानों से भक्त यहां पर दर्शन करने के लिए आते हैं।

क्या कहते हैं भक्त

यहां पर आए भक्तों से जब बात की गई तो उन्होंने बताया कि शनिवार और मंगलवार को जो भी यहां पर हनुमान जी (Ghatigaon Hanuman Mandir) के दर्शन करता है, उसकी सारी परेशानियां हनुमान जी हर लेते हैं। इनके दर्शन से घर में सुख शांति रहती है। यही वजह है कि लोग यहां पर दूर-दूर से दर्शन करने और अपनी मनोकामना पूरी होने की इच्छा लेकर आते हैं।

(ग्वालियर से सुयश शर्मा की रिपोर्ट)

यह भी पढ़ें:

Ichchha Devi Temple: सभी की इच्छा पूरी करने वाली इच्छी देवी की महिमा है अपरंपार, 400 साल पुरानी परंपरा आज भी जीवित!

Renuka Mata Temple: दिन में तीन रूप बदलने वाली मां रेणुका के धाम पर लगा रहता है भक्तों का तांता, भक्तों के कष्ट करती हैं दूर!

Tripura Sundari Temple: पहाड़ों पर बिराजी हैं राज राजेशश्वरी त्रिपुर सुंदरी देवी की 8 वर्षीय बेटी मां बाला भवानी, जानें महिमा

Tags :
Ghatigaon Hanuman MandirGhatigaon Hanuman Mandir GwaliorGhatigaon hanuman templeGwalior Hanuman TempleHindu pilgrimageHindu temples in GwaliorMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh Newsmp firstMP First NewsMP Latest NewsMP newsMP templesएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़मध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article