Happy Dhanteras 2024 Images: धनतेरस 2024 पर अपनों को भेजें ये खास बधाई संदेश...
Happy Dhanteras 2024 Images: धनतेरस का त्यौहार दिवाली के प्रमुख पर्व में से एक हैं। इस दिन बाजार में काफी रौनक, सजावट देखने को मिलती हैं। धनतेरस 2024 इस बार 29 अक्टूबर के दिन है। धनतेरस (Happy Dhanteras 2024 Images) के दिन यमराज, धनवंतरी, धन की देवी लक्ष्मी और भगवान कुबेर की पूजा की जाती है। धनतरेस के शुभ अवसर पर अपने दोस्तों, रिश्तेदारों को यहां से भेजें धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं. हम आपके लिए लेकर आए हैं कुछ ख़ास धनतेरस पोस्टर, जो आप अपने परिवारजनों और दोस्तों को भेज सकते हैं...
Happy Dhanteras 2024 Images:
1. इस धनतेरस लक्ष्मी आपके द्वार आए,
और हर मुश्किल पल में आपको राह दिखाए।
धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं
2. धनतेरस पर आपके घर में खुशियों की बारिश हो,
और हर दिन आपको सफलता की मंजिल मिले।
धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं
3. बढ़े आपका कारोबार, मिले आपको खुशियां अपार
मां लक्ष्मी आए आपके द्वार, मुबारक हो आपको ये त्यौहार
धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं
Dhanteras 2024 wallpapers
4. धनतेरस का शुभ दिन आया, सबके लिए नयी खुशिया लाया,
लक्ष्मी गणेश विराजे सदा आपके घर में, सदा रहे सुखों की छाया..
धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं
5. दीप जले तो रोशन आपका जहान हो, पूरा आपका हर एक अरमान हो,
मां लक्ष्मी जी की कृपा बनी रहे आप पर, इस धनतेरस पर आप बहुत धनवान हों.
धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं
Happy Dhanteras 2024 Images
6. लक्ष्मी जी विराजें आपके द्वार, जीवन में आएं खुशियां अपार,
धनतेरस पर शुभकामनाएं हमारी करें स्वीकार!!
धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं
दिवाली का महत्व:
हिन्दू धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, इस दिन माता लक्ष्मी और गणेश जी की विधिपूर्वक पूजा-अर्चना करने से घर में धन, सुख-समृद्धि और शांति आती है। दिवाली की तैयारी महीने भर पहले से ही शुरू हो जाती है। बाजारों में दिवाली की रौनक देखते ही बनती है। दिवाली से पहले हम अपने घरों की साफ-सफाई करतें हैं। कहा जाता है, जिन घरों में साफ-सफाई का ध्यान रखा जाता है, माता लक्ष्मी का वास वहीं पर होता है।
ये भी पढ़ें: धनतेरस पर ये ख़ास मैसेज भेजकर अपनों को दें शुभकामनाएं...