Happy Dhanteras Shayari 2024: धनतेरस पर ये ख़ास मैसेज भेजकर अपनों को दें शुभकामनाएं...

Happy Dhanteras Shayari 2024: हिन्दू धर्म में दिवाली का त्यौहार सबसे प्रमुख माना जाता है। दिवाली को लेकर तैयारियां एक महीने पहले ही शुरू हो जाती है। घर की साफ़-सफाई से लेकर नए सामान की खरीददारी के चलते बाज़ारों में...
happy dhanteras shayari 2024  धनतेरस पर ये ख़ास मैसेज भेजकर अपनों को दें शुभकामनाएं

Happy Dhanteras Shayari 2024: हिन्दू धर्म में दिवाली का त्यौहार सबसे प्रमुख माना जाता है। दिवाली को लेकर तैयारियां एक महीने पहले ही शुरू हो जाती है। घर की साफ़-सफाई से लेकर नए सामान की खरीददारी के चलते बाज़ारों में रौनक देखने को मिलती है। दिवाली के इस पर्व की शुरुआत धनतेरस (Happy Dhanteras Shayari 2024) के दिन से होती है। इस दिन बाजार में लोग जमकर खरीददारी करते हैं। धनतेरस को धनत्रयोदशी के रूप में भी जाना जाता है।

Dhanteras 2024 Wishes, Shayari, Messages

इस दिन के अवसर पर हम आपके लिए लेकर आए कुछ ख़ास स्पेशल शायरी, मैसेज और ग्रीटिंग्स का संग्रह.. जो आप अपने परिवारजनों और मित्रों को भेजकर इस त्यौहार की शुभकामना दे सकते हैं....

1. आपके घर में हो धन की वर्षा, शान्ति का वास हो!
संकटों का नाश हो, लक्ष्मी का वास हो!
हैप्पी धनतेरस 2024!

2. दीप जले तो रोशन आपका जहां हो,
पूरा आपका हर एक अरमान हो!!
मां लक्ष्मी जी की कृपा बनी रहे आप पर,
इस धनतेरस पर आप बहुत धनवान हों!!
हैप्पी धनतेरस 2024!

Dhanteras Wishes in Hindi:

3. धनतेरस का शुभ दिन आया
सबके लिए नई खुशियां लाया
लक्ष्मी-गणेश विराजे घर में
सदा रहे सुखों की छाया।
हैप्पी धनतेरस 2024

Dhanteras 2024 Shayari Hindi:

4. सफलता की हर गिनती में आपका नाम हो,
हर सफलता आपको अपार संतोष दे
धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं

5. खुशियों का खजाना आपके जीवन में ऐसे खुले
जैसे बारिश के बाद इंद्रधनुष खिल उठता है।
लक्ष्मी का आशीर्वाद आपके जीवन में बहता रहे
जैसे शांत नदी निरंतर बहती रहती है।
धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं

2 Lines Dhanteras Wishes in Hindi:

6. इस धनतेरस लक्ष्मी आपके द्वार आए,
और हर मुश्किल पल में आपको राह दिखाए।
धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं

7. धनतेरस पर आपके घर में खुशियों की बारिश हो,
और हर दिन आपको सफलता की मंजिल मिले।
धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं

ये भी पढ़ें: धनतेरस पर इन शुभ महूर्त में करें खरीददारी, घर में माता लक्ष्मी का होगा आगमन

Tags :

.