मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Happy New Year 2025: मंदिरों में भगवान के दर्शन से हुई नए साल की शुरूआत, जयकारों से गूंज उठा पूरा मध्य प्रदेश

नए वर्ष के उपलक्ष में देश भर में भक्त श्रद्धालु मंदिर जाकर भगवान के दर्शन कर रहे हैं और आने वाले वर्ष के लिए आशीर्वाद ले रहे हैं।
03:00 PM Jan 01, 2025 IST | MP First

Happy New Year 2025: भोपाल। नए वर्ष के उपलक्ष में देश भर में भक्त श्रद्धालु मंदिर जाकर भगवान के दर्शन कर रहे हैं और आने वाले वर्ष के लिए आशीर्वाद ले रहे हैं। मध्य प्रदेश में भी अलग-अलग स्थानों पर प्रसिद्ध मंदिरों और तीर्थों पर भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी है फिर चाहे वह आगर-मालवा का मां बगलामुखी मंदिर हो अथवा मैहर का मां शारदा मंदिर हो या फिर इंदौर का खजराना गणेश मंदिर। जबरदस्त ठंड और भारी भीड़ भी लोगों को भगवान तक पहुंचने से नहीं रोक पा रहे हैं। लोग अपने-अपने निकट के मंदिरों में जाकर दर्शन कर रहे हैं।

मां शारदा मंदिर में उमड़ी भारी भीड़

नए वर्ष (Happy New Year 2025) के शुभारंभ पर मां शारदा मंदिर पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी है। मां शारदा के प्रथम दर्शन से ही लोग अपने दिन की शुरुआत कर रहे हैं। यही वजह है कि मैहर में देश के कोने-कोने से श्रद्धालु पहुंच रहे हैं और मां शारदा के दर्शन कर रहे हैं। कड़ाके की ठंड के बावजूद लोग पहाड़ी पर विराजमान मां शारदा के दर्शन करने के लिए रात से ही लाइन लगाकर कतार में खड़े हैं। भक्तों की सुरक्षा व्यवस्था के लिए भारी पुलिस बल भी मंदिर परिसर में तैनात किया गया है ताकि दूरदराज से आने वाले श्रद्धालुओं को सरलता एवं शांतिपूर्ण तरीके से मां शारदा के दर्शन प्राप्त हो सके।

मंदिर में की गई है अलाव की व्यवस्था

मंदिर परिसर में सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए 275 से अधिक पुलिस जवानों की ड्यूटी लगाई गई है ताकि श्रद्धालु आसानी से मां शारदा के दर्शन प्राप्त कर सके और अपने दिन की शुरुआत अच्छे तरीके से कर सके। इसके साथ-साथ श्रद्धालुओं की तमाम सुविधाओं का ध्यान रखा गया है। मंदिर परिसर में ठंड को देखते हुए जगह-जगह अलाव की व्यवस्था की गई है। तेजी के साथ ठंड बढ़ रही है जिसकी वजह से हाथ पैर टूटने लगते हैं, इसी वजह से अलाव की व्यवस्था की गई ताकि लोग आग के पास खड़े होकर ताप सकें और बिना किसी समस्या के मां के दर्शन कर सकें।

सुरक्षा को लेकर मैहर पुलिस अधीक्षक ने जानकारी देते हुए बताया कि नए वर्ष पर भारी संख्या में श्रद्धालु मां शारदा के दर्शन करने के लिए मैहर आते हैं। इसे देखते हुए मैहर के साथ-साथ अन्य स्थानों से पुलिस बल मैहर मनाया गया है और सभी को अलग-अलग जगह पर तैनात किया गया है जिससे किसी प्रकार की कोई असुविधा श्रद्धालुओं को ना हो और श्रद्धालु मां शारदा के दर्शन कर सकें। इसके साथ-साथ ड्रोन कैमरे से भी इसकी मॉनीटरिंग की जा रही है। किसी भी समस्या के त्वरित निपटारी के लिए एक अलग से टीम भी गठित की गई है ताकि श्रद्धालुओं को तत्काल सहायता मिल सके।

सुबह 4 बजे ही खोल दिए गए थे मंदिर के कपाट

मंदिर के प्रधान पुजारी ने नए वर्ष पर सभी श्रद्धालुओं को अंग्रेजी नव वर्ष (Happy New Year 2025) की शुभकामनाएं दी है। प्रधान पुजारी पवन पांडे ने बताया कि देर रात से ही श्रद्धालुओं का आना-जाना शुरू हो गया था और भारी संख्या में श्रद्धालु मंदिर पहुंचकर मां शारदा का आशीर्वाद प्राप्त कर रहे हैं। मां शारदा की श्रृंगार करने के उपरांत भक्तों के लिए कपाट सुबह 4:00 बजे खोल दिए गए तथा उसी समय मां शारदा की पूजा-अर्चना की गई।

इन्दौर के खजराना गणेश मंदिर में दिखा भक्तों का महाकुंभ

इंदौर के खजराना गणेश मंदिर में नव वर्ष के अवसर पर भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी। मंदिर प्रबंध समिति द्वारा भगवान के शीघ्र दर्शन करवाने के लिए विशेष व्यवस्था की गई है। यातायात व्यवस्था सुगम बनी रहे, इसके लिए खजराना चौराहे से ट्रैफिक डायवर्ट किया गया है। वही भक्तों को आसानी से दर्शन हो सके, इसलिए यातायात पुलिस के जवान भी पूरी तरह जुटे हुए हैं। यातायात पुलिस जवानों ने अनाउंसमेंट करते हुए कहा कि यदि आप भगवान के मंदिर में व्यवस्थित रूप से बगैर किसी को अशब्द कहे या परेशानी पहुचाए दर्शन करते हैं तो खजराना गणेश की विशेष कृपा आपके ऊपर होगी। अनूठे तरीके से मंदिर परिसर में अनाउंसमेंट किया जा रहा है ताकि व्यवस्था सुगम बनी रहे। मंदिर परिसर में भीड़ एकत्र न हो इसके लिए लगातार सीसीटीवी कैमरे से मॉनिटरिंग भी हो रही है।

मंदिर प्रशासक शिवम वर्मा ने बताया कि साल के पहले दिन 3 से 4 लाख भक्तों के मंदिर में आने का अनुमान है, इस लिहाज से पार्किंग व्यवस्थाएं की गई हैं। भक्तजन बगैर किसी बाधा के दर्शन कर रहे हैं। नए साल में मंदिर परिसर के विकास हेतु मंदिर के मास्टर प्लान पर काम किया जाएगा। साथ ही भक्तों की सुविधाएं बढ़ाने पर जोर रहेगा। मंदिर के पुजारी विनीत भट्ट ने बताया कि नव वर्ष पर भक्तों में दर्शन के लिए काफी उत्साह है। रात से ही भक्तों का तांता मंदिर में लगा हुआ है। आज नव वर्ष का पहला दिन और बुधवार दोनों है इसीलिए भक्तों की भीड़ उमड़ रही है। आज विशेष श्रृंगार किया गया है।

देवास में भक्तों ने किए मां तुलजा भवानी और मां चामुंडा के दर्शन

नववर्ष 2025 के पहले ही दिन देवास की प्रसिद्ध माता टेकरी पर स्थित बड़ी माता मां तुलजा भवानी और छोटी माता मां चामुंडा के दरबार में सुबह से ही भक्तों के बड़ी संख्या में पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया था। देवास की प्रसिद्ध माता तुलजा भवानी और चामुंडा माता रक्त पीठ के दरबार में यूं तो वर्ष भर श्रद्धालुओं का तांता लगा रहता है। मान्यता के अनुसार इस ऐतिहासिक मंदिर में दर्शन करने से भक्तों की मनोकामना पूरी होती है। यही कारण है कि साल के पहले दिन आज यहां पर सुबह से दर्शन करने के लिए लोग पहुंचे और अपने नए साल अच्छा जाए इसके लिए पूजा अर्चना कर मां के दरबार में हाजिरी लगाई। आपको बता दें कि शारदीय और चैत्र नवरात्र में यहां लाखों की संख्या में श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंचते हैं। आज नववर्ष के पहले दिन एक जनवरी को भी माता के दरबार में भक्त अपनी अपनी मनोकामनाएं लेकर पहुंचे।

खरगोन के सिद्धि विनायक गणेश मंदिर में भी लगी भीड़

मध्य प्रदेश के खरगोन में भी नववर्ष (Happy New Year 2025) की पहली सुबह भक्त श्रद्धालु यहां के सुप्रसिद्ध सिद्धि विनायक गणेश मंदिर में दर्शन के लिए कतार में लग गए। लगभग 350 वर्ष पुराने इस ऐतिहासिक मंदिर में लोग भगवान गणपति के दर्शन कर अपने नए वर्ष की शुरूआत कर उनसे सुख, सौभाग्य और समृद्धि का वर मांग रहे हैं। खरगोन के कुंदा नदी के तट पर स्थित प्राचीन ऐतिहासिक मंदिर कई किंवदंतियों के चलते भी प्रसिद्ध है। यही वजह है कि लोग दूर-दूर से दर्शन करने के लिए यहां आते हैं और भगवान के दर्शन और पूजा-अर्चना कर स्वयं को धन्य मानते हैं।

आगर मालवा के मां बगलामुखी मंदिर में लगी भक्तों की कतार

आगर मालवा के लोगों ने नववर्ष 2025 की शुरूआत मां बगलामुखी के दर्शनों के साथ की है। सभी लोग अपने नए वर्ष को मंगलमय और शुभ बनाने के लिए जिले के सुप्रसिद्ध मां बगलामुखी मंदिर में जाकर दर्शन एवं पूजा-अर्चना कर रहे हैं। सुबह से ही यहां पर भक्तों का तांता लगा हुआ है। ठंड और कोहरे के बावजूद भी लोग दर्शनों के लिए लंबी कतारों पर खड़े हैं और मां से आने वाले साल के भाग्यशाली होने का वरदान मांग रहे हैं।

मां पीतांबरा पीठ पर उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब

नववर्ष 2025 के आगमन पर दतिया के प्रसिद्ध पीतांबरा पीठ मंदिर में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा। मां पीतांबरा के दर्शनों के लिए भक्तों का उत्साह चरम पर है। यहां पर अब तक 50,000 से अधिक श्रद्धालु दर्शन कर चुके हैं और यह संख्या लगातार बढ़ रही है। नववर्ष की शुरूआत पर मां पीतांबरा का आशीर्वाद लेने के लिए देशभर के कोने-कोने से श्रद्धालु दतिया पहुंचे। मंदिर के द्वार सुबह जल्दी ही श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गए थे। भक्तों ने मां पीतांबरा की पूजा-अर्चना कर अपने परिवार की खुशहाली सुख समृद्धि की प्रार्थना की। मंदिर प्रशासन ने भक्तों की भारी भीड़ को देखते हुए विशेष इंतजाम किए हैं। सुरक्षा और भीड़ प्रबंधन के लिए पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों को तैनात किया गया है। मंदिर के आसपास साफ सफाई और पेयजल जैसी सुविधाओं का भी ध्यान रखा गया है।

बुंदेलखंड के वृंदावन कहे जाने वाले जुगल किशोर जू मंदिर में लगी भक्तों की अपार भीड़

हीरों, झीलों और मंदिरों की नगरी कहे जाने वाले, भक्ति के प्रमुख आस्था के केंद्र और बुंदेलखंड के वृंदावन के नाम से प्रसिद्ध भगवान श्री जुगल किशोर जू मंदिर में आज नव वर्ष के पहले दिन भक्तों की हजारों की संख्या में श्रद्धालु दर्शन करने आए। बुंदेलखंड के वृंदावन के नाम से प्रसिद्ध ऐतिहासिक जुगल किशोर जी मंदिर में क्या बूढ़े, क्या जवान, क्या बच्चे क्या महिलाएं सभी आज भगवान जुगल किशोर जू की एक झलक पाने को लालायित दिखाई दिए। जैसे ही भगवान जुगल किशोर जू के मुख्य पट खुले वैसे ही पूरा मंदिर परिसर भगवान जुगल किशोर जू की जय राधा रानी की जय ओर राधे-राधे के जयकारों से पूरा मंदिर परिसर एवं आसपास का क्षेत्र गुंजायमान हो उठा। पन्ना ही नहीं अपितु पन्ना जिले के आसपास जिलों से और दूर दराज से आए भक्तगणों ने नए साल के प्रथम दिन भगवान के दर्शन पाकर आशीर्वाद प्राप्त किया और अपनी मनोकामना मांगी, एवं नए वर्ष का स्वागत किया।

नव वर्ष के स्वागत के लिए सूर्योदय देखने अमरकंटक में पर्यटकों की उमड़ी भीड़

मध्य प्रदेश के प्रमुख पर्यटन एवं धार्मिक स्थल पवित्र नगरी अमरकंटक में नव वर्ष 2025 के स्वागत के लिए सूर्योदय देखने के लिए प्रमुख पर्यटन स्थल सोनमुड़ा, माई की बगिया में सूर्योदय देखने के लिए हजारों की तादाद में पर्यटक सुबह 4:00 बजे से ही भीड़ के रूप में एकत्रित हो गए। इस दौरान लोग जंगल में छोटे-छोटे समूहों में आग लगाकर तापते रहे। सोनमुडा माई की बगिया एवं धर्म पानी में पर्यटक यात्रियों का जमावड़ा तो रहा लेकिन सुरक्षा व्यवस्था नहीं रही।

यह भी पढ़ें:

Ichchha Devi Temple: सभी की इच्छा पूरी करने वाली इच्छी देवी की महिमा है अपरंपार, 400 साल पुरानी परंपरा आज भी जीवित!

Dhumavati Temple Datia: इस मंदिर में सुहागन स्त्रियां नहीं कर सकती देवी मां के दर्शन, नमकीन का लगता है भोग

Mandre Ki Mata Temple: सिंधिया राजघराने की कुलदेवी हैं ‘मांढरे की माता’, इनके दर्शन मात्र से मिलती है अद्भुत शांति

 

Tags :
Agar Malwa Newsamarkantak newsBundelkhand vrindavan TempleChhoti Ma chamunda MandirHappy New Year 2025Indore Khajrana Ganesh TempleJugal Kishor Ju TempleKhajrana Ganesh MandirKhargon Ganesh MandirKhargon Siddhi Vinayak TempleMa Tulja Bhawani temple DewasMaa Baglamukhi MandirMaa Baglamukhi Mandir Agar MalwaMaa Baglamukhi Mandir MPMaa Sharda TempleMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh NewsMai Ki Bagiyamp firstMP First NewsMP Latest NewsMP newsMP templesnew year 2025Panna TempleSonmudatemples in MPएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़मध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article